/sootr/media/media_files/2025/10/12/rajya-sabha-mp-raghunandan-sharma-2025-10-12-20-35-34.jpg)
राहुल दवे@INDORE
इंदौर की सड़कों की खस्ताहाल हालत चिंता का विषय बन गई है। यह समस्या अब आम लोगों के साथ नेताओं को भी परेशान कर रही है। इसे लेकर राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सामने खुलकर गुस्सा दिखाया। सांसद शर्मा ने सड़कों की हालत को लेकर जमकर भड़ास निकाली। वे इंदौर में एक डेंटल क्लिनिक के निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने डिप्टी सीएम से कहा कि यदि वे भोपाल जाएं, तो इंदौर की खराब सड़कों के मामले में अफसरों की क्लास लेना न भूलें।
क्या बोले सांसद रघुनंदन शर्मा
राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सामने जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा भोपाल जाएं तो अफसरों की क्लास लें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सड़कें नहीं बनीं तो भाजपा को इंदौर में वोट नहीं मिलेगा।
सांसद को लेनी पड़ी दवाई
इंदौर के एक निजी डेंटल क्लीनिक के उद्घाटन के लिए सांसद शर्मा नीमच से इंदौर आ रहे थे। शहर की सीमा में प्रवेश करते ही सड़कें इतनी खराब मिलीं कि उन्हें तकलीफ हुई और दवाई लेनी पड़ी। इसका जिक्र भी उन्होंने मंच से ही किया। उन्होंने कहा कि दो माह में सड़कों को सुधारने की व्यवस्था करो, नहीं तो मंत्रियों से इस्तीफा देने को कहो। कौन वोट देगा तुमको? कोई वोट नहीं देगा। जिसको तकलीफ होगी, वह वोट नहीं देगा, चोट करेगा।
ये भी पढ़ें...इंदौर के 71 करोड़ के आबकारी घोटाले में ठेकेदार की जमानत खारिज, ED अब अधिकारियों की ओर
दांत तोड़ने की व्यवस्था शासन ने कर दी
शर्मा ने कहा कि डॉ. जयेश, तुमने बहुत अच्छा किया। दांत तोड़ने की व्यवस्था तो शासन और भारतीय जनता पार्टी ने पहले ही कर दी है। अभी तो इंदौर की सड़कों पर पेज का काम ही हो रहा है। असली सड़क बनने में दो-तीन साल लग जाएंगे। राजनीतिक दलों का तो आजकल यह पैटर्न हो गया है। चुनाव आते ही खजाना भर जाता है, रेवड़ियां बांटी जाने लगती हैं। अच्छी-खासी सड़क भी फिर बना दी जाती है।
ये भी पढ़ें...मौसम पूर्वानुमान (12 अक्टूबर): मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में ठंडी हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश
ये भी पढ़ें...इंदौर में भावांतर योजना पर किसानों की ट्रैक्टर रैली: सीएम डॉ. मोहन यादव वर्चुअली बोले- किसान की आय में कमी नहीं आने देंगे
कुछ नहीं बोले डिप्टी सीएम देवड़ा
सांसद ने इस दौरान जोर देते हुए कहा कि इंदौर शहर गौरव है। यहां की सड़कें केवल परिवहन के लिए नहीं, बल्कि शहर की पहचान और विकास का अहम हिस्सा हैं। इस कटाक्ष के दौरान डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कोई जवाब नहीं दिया। वे सिर पकड़ते नजर आए और उनके चेहरे पर नाराजगी भी साफ झलक रही थी। बाद में वे इस विषय पर बिना कुछ कहे ही कार्यक्रम स्थल छोड़कर चले गए।