/sootr/media/media_files/2025/10/09/indore-abvp-leader-clash-2025-10-09-20-25-56.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
INDORE. मध्यप्रदेश के इंदौर में रात को शराबियों को होने वाली सख्त चेकिंग में एक बार फिर विवाद हो गया। बुधवार रात को एमजी रोड पर एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) नेता पुलिस से भिड़ गए। एबीवीपी और पुलिस में विवाद के बाद जमकर हंगामा हो गया और सड़क पर चक्काजाम किया गया।
नेता और टीआई दोनों उलझ गए
एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री कौशल यादव और महानगर सहमंत्री प्रतीक यादव ने पुलिस पर चेकिंग के दौरान जबरन वसूली के आरोप लगाए। एमजी रोड टीआई विजय सिसोदिया से भी दोनों नेता उलझ गए। इस दौरान पुलिस चेकिंग के बैरिकेड तक फेंके गए और नारेबाजी की गई।
ये खबरें भी पढ़ें...
इस तरह शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार एबीवीपी के प्रांत सहमंत्री कौशल यादव और महानगर सहमंत्री प्रतीक यादव कार से जा रहे थे, तभी पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। इसी बात पर विवाद हो गया। दोनों ने दबंगता दिखाई और पुलिस से वाहन छोड़ने के लिए कहा। इसी बात पर पर विवाद शुरू हुआ।
ये खबरें भी पढ़ें...
इंदौर के महू में दो कारों का एक्सीडेंट, कार में रखे पेंट से लगी आग, हादसे में 4 की मौत
एबीवीपी ने लगाए वसूली के आरोप
बाद में एबीवीपी नेताओं ने आरोप लगाया कि 500 रुपए लेकर बिना पर्ची के गाड़ियां छोड़ी जाती है। वहीं टीआई ने कहा कि यह बेवजह के आरोप है, ऐसा है तो सबूत पेश करें। एबीवीपी महानगर सहमंत्री प्रतीक यादव ने कहा कि पुलिस लगातार छात्रों और कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी कर रही है। हंगामे की सूचना पर एडीसीपी प्रमोद सोनकर और एसीपी विनोद दीक्षित भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामला शांत कराया और फिर ट्रैफिक चालू हो सका।