इंदौर के महू में दो कारों का एक्सीडेंट, कार में रखे पेंट से लगी आग,  हादसे में 4 की मौत

इंदौर के पास महू में राऊ-खलघाट फोरलेन पर दो कारों की टक्कर से एक कार में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हुए हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mauhu car accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore.मध्यप्रदेश में इंदौर के पास महू में राऊ-खलघाट फोरलेन पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ। इसमें दो कारों के बीच में सीधी टक्कर हो गई, जिससे एक कार में आग लग गई। इस हादसे में दो की मौत मौके पर ही हो गई और बाकी दो की मौत अस्पताल में हो गई। हादसे में कुल चार लोग मारे गए। दो की मौत जलने से, एक की मौत कार में नीचे दबने से हुई और एक घायल की मौत बाद में अस्पताल में हो गई।

इस तरह हुआ सड़क हादसा

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात 11 बजे हुई। मानपुर से महू आ रही कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी ओर से आ रही कार से टकराकर पलट गई। इसमें आग लग गई। इसमें सवार राहुल और रवि की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पलक (पिता अशोक सिंव्हल, उम्र 34 वर्ष, निवासी मानपुर), कमलेश (पिता मोहन गुर्जर) और रवीन्द्र की भी मौत हो गई। वहीं ,घटना में गोलू (पिता सुखदेव, उम्र 25 वर्ष, निवासी धामनोद), चेतन (पिता सुरेंद्र, उम्र 20 वर्ष, निवासी बसौड़ा धरमपुरी) और संजय (पिता मंगल सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी बगवाना) घायल हुए।

ये भी पढ़िए... इंदौर न्यूज: इंदौर ट्रक हादसे के ड्राइवर पर कई धाराएं, विधायक गोलू शुक्ला के ड्राइवर पर पुलिस की मेहरबानी, कुछ ही घंटों में जमानत

ये भी पढ़िए... इंदौर ट्रक हादसे में घायल 17 साल की संस्कृति को मुंबई एयरलिफ्ट करेंगे, सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश

महू में दो कार की टक्कर वाली खबर पर एक नजर

  1. हादसा: इंदौर के पास महू में राऊ-खलघाट फोरलेन पर दो कारों के बीच सीधी टक्कर हुई, जिससे एक कार में आग लग गई।

  2. मृतक: हादसे में चार लोग मारे गए, दो की मौत जलने से, एक की कार में दबने से और एक की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

  3. घटना का विवरण: यह हादसा बुधवार रात 11 बजे हुआ, जब एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ी और दूसरी कार से टकराई, जिसके बाद आग लग गई।

  4. आग का कारण: कार में रखे पेंट और गैस किट के कारण आग तेजी से फैली और विकराल रूप ले लिया।

  5. घायलों की स्थिति: घटना में गोलू, चेतन और संजय घायल हुए हैं। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए महू भेजे गए।

ये भी पढ़िए.... इंदौर ट्रक हादसे में तीन की मौत हुई थी, गोलू शुक्ला की बस ने 4 को मारा, दूसरे बेटे की भी मौत, माता-पिता, भाई की पहले हो गई थी

ये भी पढ़िए.... इंदौर ट्रक हादसे पर हाईकोर्ट ने मांगी एंट्री प्वाइंट की सीसीटीवी फुटेज, अब 10 अक्टूबर को सुनवाई

कार में रखे पेंट से भड़क गई आग

बड़गोंदा थाना प्रभारी प्रकाश ने बताया कि कार में पीछे पेंट रखा था, जिस कारण आग लग गई। यह भी कहा जा रहा है कि गैस किट के कारण भी कार में आग तेजी से फैली। देखते-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए महू ले जाया गया है। मृतकों के शव को मौके पर पहुंचे गांववालों ने निकाला।

सड़क हादसा इंदौर न्यूज मध्यप्रदेश दो कार की टक्कर महू राऊ-खलघाट फोरलेन
Advertisment