/sootr/media/media_files/2025/09/20/indore-truck-accident-2025-09-20-15-24-36.jpg)
इंदौर में सोमवार 15 सितंबर की शाम को हुए भयावह ट्रक हादसे में तीन की मौत हो गई थी और 12 घायल हुए थे। इस हादसे में गंभीर घायल 17 साल की बेटी के इलाज के लिए अब सीएम डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने आदेश देते हुए उन्हें इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट करने के आदेश दिए हैं।
सीएम मोहन यादव ने यह दिया आदेश
15 सितंबर को इंदौर में हुए हृदय विदारक ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय बेटी संस्कृति वर्मा को इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में भंडारी अस्पताल में बेटी का इलाज चल रहा था। स्पेशलाइज्ड सर्जरी के लिए उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई भेजा जा रहा है। बाबा महाकाल से बेटी के शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
15 सितंबर को इंदौर में हुए हृदय विदारक ट्रक हादसे में गंभीर रूप से घायल 17 वर्षीय बेटी संस्कृति वर्मा को इलाज के लिए मुंबई एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में भंडारी अस्पताल में बेटी का इलाज चल रहा था। स्पेशलाइज्ड सर्जरी के लिए उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल, मुंबई भेजा जा रहा…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 20, 2025
ऑपरेशन के बाद फैला है संक्रमण
इस हादसे (इंदौर ट्रक हादसा) में घायलों में 17 साल की संस्कृति, पिता अशोक वर्मा निवासी स्कीम 51 संगम नगर इंदौर भी थी। हादसे के बाद से ही उनका इलाज चल रहा है। हाथ का ऑपरेशन हुआ, लेकिन इसके बाद संक्रमण के खतरे ने चिंता बढ़ा दी। डॉक्टर्स ने मुंबई रैफर की सलाह दी थी। इस पर सीएम डॉ. मोहन यादव को जानकारी मिली और उन्होंने बेटी को एयरलिफ्ट करने के आदेश दिए।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश, इंदौर में पुलिस कमिश्नरी के बाद नया प्रयोग, विजयनगर, लसूडिया में अब इंस्पेक्टर रैंक दो-दो अधिकारी
यह हुआ था हादसा
इंदौर में सोमवार शाम सात से साढ़े सात बजे के बीच एरोड्रम एरिया में ड्राइवर गुलशेर और क्लीनर शंकर शराब के नशे में भीड़ वाले नो इंट्री एरिया में ट्रक लेकर घुस गए। एक टक्कर के बाद क्लीनर तो कूदकर भाग गया लेकिन गुलशेर एक किलोमीटर तक ट्रक दौड़ाता आया और कई लोगों को टक्कर मारी, जिसमें तीन की मौत हुई और 12 घायल हुए। बाद में सीएम ने इसमें सख्ती दिखाते हुए डीसीपी ट्रैफिक, एसीपी, टीआई, ट्रैफिक सूबेदार सहित कई पर कार्रवाई कर दी।