/sootr/media/media_files/2025/09/19/police-commissioner-2025-09-19-20-02-31.jpg)
मध्यप्रदेश: इंदौर में पुलिस कमिश्नरी के बाद कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अब नया प्रयोग किया गया है। पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने इंदौर के सबसे क्रीम थाने माने जाने वाले विजयनगर और लसूडिया में टीआई की मदद के इंस्पेक्टर रैंक के एक-एक अधिकारी को और नियुक्त किया गया है। यह टू आईसी 1 नाम दिया गया है यानि सेंकड कमांडर होंगे, यानी कि मूल थाना प्रभाारी (टीआई) की मौजूदगी में थाना संभालेंगे और टीआई के काम में सहायक होंगे।
टू आईसी के लिए महिला अधिकारी नियुक्त
पुलिस आयुक्त द्वारा फिलहाल दोनों ही थानों में टीआई मदद के लिए टूआईसी 1 के तौर पर महिला पुलिस अधिकारी नियुक्त हुए हैं। विजयनगर थाने पर कार्यवाहक निरीक्षक मीना बौरासी को नियुक्त किया गया है और लसूडिया थाने में नीतू सिंह को लाया गया है। हालांकि इससे मूल टीआई की अधिकार और काम में कोई अंतर नहीं आएगा। जिम्मेदारी टीआई की ही होगी और टूआईसी 1 द्वारा उनके कामों में मदद की जाएगी।
इंदौर के एयरपोर्ट रोड ट्रक हादसे को विधायक उषा ठाकुर ने बताया साजिश, बोलीं–उच्च स्तरीय जांच हो
सीपी ने थाना प्रभारी भी बदले
पुलिस कमिश्नर सिंह ने इसके साथ ही द्वारकापुरी, हीरानगर, छत्रीपुरा, आजाद नगर और सराफा समेत कई थानों के टीआई बदले गए हैं। द्वारकापुरी थाना प्रभारी के रूप में मनीष मिश्रा की पोस्टिंग हुई है। द्वारकापुरी टीआई सुशील पटेल को हीरानगर भेजा गया है। डीआरपी लाइन से लोकेश भदौरिया को आजाद नगर थाना प्रभारी बनाया गया है। यहां पदस्थ टीआई तिलक करोले को डीआरपी लाइन भेजा गया है। हाल ही में आजादनगर थाने में एसआई को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया था।
आजादनगर में फिलहाल कोई भी टीआई लंबा नहीं टिका है और लगातार टीआई बदले जा रहे हैं। यहां के एसीपी भी सटोरिया से बुके लेने के बाद हटाए गए। छत्रीपुरा में टीआई के तौर पर संजीव श्रीवास्तव की पोस्टिंग की गई है.वह अभी लाइन में थे। छत्रीपुरा टीआई केपी यादव को संयोगितागंज भेजा गया है।
श्रीवास्तव पहले लाइन में थे। सराफा थाने में राजकुमार लिटोरिया को टीआई बनाया गया है। वहीं सराफा थाने से सुरेंद्र रघुवंशी को अब टीआई पलासिया थाना बनाया गया है। हीरानगर के पूर्व टीआई पीएल शर्मा को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। इसके साथ ही विष्णु वासकले की पोस्टिंग भी क्राइम ब्रांच में की गई है। नारायण डामोर को सुरक्षा शाखा में पदस्थापना दी गई है।