/sootr/media/media_files/2025/09/18/sourabh058-2025-09-18-20-25-16.jpg)
इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप के नाम से फेमस रणजीत सिंह को लेकर अब महिला ने एक और वीडियो शेयर किया है। इसमें महिला ने ना केवल रणजीत के स्पष्टीकरण का उल्लेख किया है, बल्कि उसे जमकर खरी-खोटी भी सुनाई है। उसने इस वीडियो में यह भी स्पष्ट किया है कि रणजीत ने ही उससे बात करने के लिए अप्रोच की थी। इधर, पुलिस प्रशासन ने रणजीत पर कार्रवाई करते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया है।
अब महिला ने वीडियो में यह कहा
महिला ने एक वीडियो और बनाकर शेयर किया है। उसमें वह कह रही है कि मेरे पास दिनभर में काफी सारे मैसेज आते हैं, लेकिन मैं उन सब पर ध्यान नहीं देती हूं। तुम्हारा ब्लू टिक था तो मैंने सोचा कि देख लेती हूं कौन है। फिर मैंने सर्च किया और देखा कि ये कौन है, तब मैंने तुझे रिप्लाई किया। नॉर्मल लोग तो तरसते रहते हैं, लेकिन उनको रिप्लाई तक नहीं मिलता है, समझे। फैन तो दूर की बात है। तुम्हारे जैसे लोगों से मिलने का मुझे कोई शौक नहीं है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/18/333333-2025-09-18-20-28-27.jpeg)
तुम क्या मानहानि का दावा करोगे मुझपर
अगर इतना ही है तो तुम दिखा दो चैट या फिर मैं दिखाउं। तुम क्या मानहानि का दावा करोगे मुझ पर। ऐसे तो कई लोगों के ऊपर मैंने वीडियो बनाई है। मैं बहुत शॉर्ट टैम्पर्ड हूं। जब मैं वीडियो बना देती हूं तो मेरा गुस्सा निकल जाता है और 20 दिन में डिलीट भी कर देती हूं। डेढ़ साल पहले वो वीडियो मैंने डिलीट भी कर दी थी। अब कोई मुझसे वह मांगेगा तो मैं शेयर कर दूंगी। तब पता चलेगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ। तुम सारे आदमी एक जैसे होते हो।
ये भी पढ़ें...
इंदौर के चर्चित डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत ने महिला को ऑफर की फ्लाइट और होटल, महिला बोली- शर्म करो
मुझे कंट्रोवर्सी करनी होती तो डेढ़ साल पहले करती
मुझे क्राइम ब्रांच के नाम पर डरा रहे हो। क्या किया है मैंने पैसे मांगे तुमसे। तुमसे मैं फेमस नहीं होउंगी, तुम हो रहे हो मुझसे फेमस। तुम्हारा नाम भी नहीं लिया था। मुझे कंट्रोवर्सी करनी होती तो डेढ़ साल पहले करती ना। ना तुम्हारा नाम लिया ना तुम्हे टैग किया, वीडियो भी डिलीट कर दिया था। तब भी तो तुम मुझे देख रहे थे। अब क्या हो गया। सच्चाई सामने आ गई। मुझे नहीं पता किसने मेरी वीडियो सेव कर ली थी और अब जाकर उसे किसी ने लीक किया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/18/655643-2025-09-18-20-29-33.jpeg)
मैंने कभी भी वीडियो शेयर नहीं किया
मुझे यह ड्रामा नहीं चाहिए अपनी जिंदगी में। तुम लोग दोगे मुझे पैसे। मुझे पीसफुल लाइफ काफी पसंद है। मैंने कभी भी वह वीडियो शेयर नहीं किया है और ना ही वह चैट किसी के साथ शेयर की है। केवल चार लाइनों में वह बातचीत खतम हो गई थी। तुमने मुझे अप्रोच किया। इंदौर में होटल बुलाया, मैंने कहा नहीं। मैं तुम्हारी दोस्त नहीं हूं।
औरत मना कर दे तो उसको गालियां दो
तुमने मेरी स्टोरी पर लिखा कि यू आर द मोस्ट ब्यूटीफुल लेडी इन अर्थ। उस पर मैंने कहा थैंक्यू। डिनायल तुम लोगों को बर्दाश्त नहीं होता। औरत मना कर दे तो उसको गालियां दो। मैं वीडियो बनाती हूं मेरी मेंटल हेल्थ के लिए। मेरी मेंटल हेल्थ खराब हो गई ना तो बता दूंगी फिर। मुझे गुस्सा मत दिला देना तुम लोग। तुम लोगों से फेमस होउंगी मैं? क्या करूंगी ऐसा फेमस होकर। भाग यहां से, छवि सुधारने चले हो। असलियत तो तुम लोगों की डीएम में ही पता चलती है। देश की छवि सुधारने चलते हो तुम, औरत की इज्जत करो। अब लगाउंगी मैं पूरे स्क्रीन शॉट। तुमने जो भी मैसेज किए थे मुझे उसके। अब तो तुझे ब्लॉक कर दिया है। तुमसे फेमस होना होता ना तो तुम्हें ब्लॉक नहीं करती।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/18/photo-2-2025-09-18-20-30-12.jpeg)
पूर्व में वीडियो जारी कर फटकारा था महिला ने
एक महिला का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह ट्रैफिक जवान रणजीत सिंह के लिए कहती नजर आ रही है कि– एक बंदा है बहुत ही फेमस है। जो कि न्यूज में भी आ चुका है। उसने पहले मुझे एक बार मैसेज किया कि यू आर ए वैरी ब्रेव लेडी, आई सैल्यूट यू। तो मुझे काफी अच्छा लगा। इतने फेमस आदमी ने मेरी तारीफ की। मैंने उसको थैंक्यू बोला और बातचीत वहीं पर खतम हो गई। एक महीने से ना उसने कोई मैसेज किया और ना ही मैंने उसे कोई मैसेज किया।
शेम ऑन यू
महिला ने यह भी कहा था कि कल उसने मेरी रील देखी होगी। तो बोल रहा है कि– यार आप इंदौर क्यों नहीं आ जाते। मैं आपकी फ्लाइट का सारा इंतजाम कर दूंगा, होटल बुक कर दूंगा। क्योंकि हमारी दोस्ती है। मैं तुझे गाली नहीं दे रही। मेरी और तेरी दोस्ती कब हुई। तुम सारे आदमी एक जैसे हो ना। तुमने अगर मेरी स्टोरी पर कुछ लिखा और मैंने थैंक्यू बोल दिया तो दोस्ती हो गई। इसे दोस्ती कहते हैं। अबे यार, शर्म कर। तू फेमस है तेरी रिस्पेक्ट कर रही हूं। आइंदा से कभी अप्रोच मत करना। शेम ऑन यू।
सस्पैंड करो रणजीत को
एक महिला को मिलने के लिए मैसेज करने वाले डांसिंग ट्रैफिक कॉप को लेकर एक और महिला ने लताड़ लगाई है। जिस महिला ने वीडियो वायरल कर रणजीत द्वारा उसे इंदौर बुलाने के लिए होटल और फ्लाइट बुकिंग करने का कहा था। उसी के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक अन्य महिला ने कहा है कि रणजीत को सस्पैंड करो।
महिला बोली, मुझे भी मैसेज करता है
एक अन्य महिला ने वीडियो पर जो मैसेज किया है उसमें कहा है कि यह बात 100 फीसदी सत्य है। रणजीत उसे भी मैसेज करता है और मिलने के लिए कहता है। मेरे जैसे कितनी ही और भी लड़कियों को इसने मैसेज किया होगा, लेकिन सब चुप रह जाती है। वह लड़की काफी बहादुर है जिसने खुलकर इसका विरोध किया है।
ये भी पढ़ें...
इंदौर के चोपड़ा बंधु ने यूरोपियन देश सेनेगल को भी चूना लगाया, कर डाला इतना बड़ा फ्रॉड
इंदौर में किसानों का उग्र आंदोलन, बोले–फसल बीमा नहीं मिला, खाद भी नहीं है, सरकार का ध्यान नहीं
यह कार्रवाई हुई ट्रैफिक कॉप रणजीत सिंह पर
इंदौर में पदस्थ ट्रैफिक कांस्टेबल रणजीत सिंह पर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया है। रणजीत ने एक महिला को होटल में रुकने और फ्लाइट का टिकिट करवाने का प्रलोभन दिया था।
पहले भी विवादों में आ चुका है रणजीत
ट्रैफिक कॉप रणजीत को लेकर युवतियाें द्वारा किए गए कमेंट का यह पहला मामला नहीं है। वह पहले भी विवादों में आ चुका है। ड्यूटी के दौरान एक ऑटो का पहिया गलती से रणजीत के पैर पर चढ़ गया था। इस पर रणजीत ने उसकी जमकर पिटाई कर डाली थी। कई युवतियों ने पूर्व में भी शिकायत की है कि चालान बनाने के नाम पर वह उनसे नंबर मांगता था।
कौन है रणजीत सिंह
इंदौर ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ जवान रणजीत सिंह डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने के लिए काफी फेमस है। वह अपनी अलग तरह की एक्टिविटी के लिए केबीसी में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के शो में भी जा चुका है। साथ ही पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो में भी उसे बुलाया गया था। यही नहीं, उसकी ड्यूटी भी अधिकतर हाई कोर्ट चौराहे पर ही लगती है।
जवाब में यह कहा था रणजीत ने
महिला द्वारा जारी किए गए वीडियो के जवाब में शाम को ट्रैफिक पुलिस के रणजीत सिंह ने भी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। उसमें रणजीत ने कहा है कि मैं रणजीत सिंह डांसिंग कॉप इंडिया हूं। पिछले दो-तीन घंटे से मैं काफी परेशान हो रहा हूं। क्योंकि एक महिला हैं जिसने सालभर पहले मुझसे कहा था कि वह मेरी काफी बड़ी फैन हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं आपको ट्रैफिक संभालते हुए देखना चाहती हूं। इस पर मैंने हंसी-मजाक में कहा था कि आप इंदौर आ जाएं। मैं आपकी फ्लाइट और होटल बुक कर देता हूं, आप मुझे लाइव देख लीजिएगा। इस बात को तोड़-मरोड़कर और अलग तरह से पेश किया गया है। वे मेरी छवि खराब करना चाहती हैं। शायद उन्हें फेमस होना होगा। मैं उनको जानता भी नहीं हूं और ना ही मेरी कभी उनसे मुलाकात हुई है। मैंने बहुत मेहनत से अपनी इज्जत कमाई है और बहुत साल लगे हैं मुझे अपनी इज्जत कमाने में। नाम हुआ इसका ये मतलब नहीं कि कोई भी मुझे बदनाम कर देगा। रणजीत ने इंदौर का नाम हमेशा ही फेमस किया है। कोई भी व्यक्ति कुछ भी लिखेगा तो उस पर भ्रमित मत होना। मैं सायबर क्राइम और उच्च अधिकारियों से कहूंगा कि वे इसकी जांच करें और मुझे जो मानहनि हुई है उसके लिए भी कार्रवाई करूंगा।