BHOPAL. राजधानी भोपाल के स्कूल में 11वीं के छात्र की बेहरमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पुराने भोपाल ने सेंट माइकल स्कूल में एक गुस्साए टीचर ने 11वीं क्लास के छात्र की बुरी तरह पिटाई कर दी। टीचर ने छात्रा को जूते से इतना पीटा कि इसके दोनों पैर की चमड़ी निकल गई। पैरों पर गंभीर चोटें आई हैं। छात्र का स्कूल में एक अन्य छात्र के साथ झगड़ा हुआ था। अब परिजनों की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले में कलेक्टर ने भी संज्ञान लिया है। मामले में जांच कमेटी गठित की गई है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है।
जानें पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला पुराने शहर के सेंट माइकल स्कूल से सामने आया है। जहां अबान नाम के टीचर ने 11वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र को बेरहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि टीचर ने छात्र को लात-घूंसे चलाए। छात्र को इतना पीटा कि उसके पैरों की चमड़ी निकल गई, खून बहने लगा। पैरों में गंभीर चोटें आने पैरों पर लाल निशान बन गए हैं। पिटाई के बाद की छात्र के फोटो भी सामने आए हैं। अब घटना से छात्र की पिटाई से परिवार में गुस्सा है। मारपीट की घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
सिंधिया से सामने गुना MLA बोले-कोई ये न सोचे की हमें जेब में रख लेंगे
पीड़ित छात्र के मामा का आरोप
पीड़ित छात्र के मामा का कहना है कि स्कूल में उनके भांजे को बुरी तरह पीटा गया। आरोप लगाया है कि अबान सर ने छात्र को लातों से मारा है। जिससे उसकी पैरों की चमड़ी निकल गई। पैरों से खून निकलने लगा है। बच्चे को शारीरिक और मानसिक आघात पहुंचा है। भांजे की स्कूल में दूसरे छात्र से लड़ाई हो गई थी। जब अबान सर को पता चला तो उन्होंने भांजे की बेरहमी से पिटाई कर दी।
CM मोहन बोले-बहन बेटियों से बदतमीजी केस में जरूर आता एक कांग्रेसी का नाम
सर ने फुटबॉल की तरह मारी लातें
पीड़ित छात्र का कहना है कि अबान सर ने मुझे जूते से पीटा है, जब खड़ा खड़ा था तो सर ने मुझे फुटबॉल की किक की तरह लातें मारी, मेरा स्कूल में अपने दोस्त से झगड़ा हो गया था, इसलिए सर ने मुझे मारा। उन्होंने मुझे पहले भी मारा पीटा है, लेकिन इस तरह कभी नहीं पीटा।
डीईओ ने दिए जांच के आदेश
मामला सामने आने के बाद परिवार ने स्कूल मैनेजमेंट और जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अब मामले में गंभीरता दिखाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार ने जांच के आदेश दिए हैं। मामले में पूरी जांच होने के बाद नियम के अनुसार एक्शन लिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। जो मामले की गहराई से जांच करेगी। इधर, कलेक्टर ने भी मामले में कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।
CM ने किया नर्मदा चौराहे का लोकार्पण, बोले- मां नर्मदा की कृपा से इंदौर विकास में आगे
स्कूल मैनेजमेंट ने घटना से किया इनकार
हालांकि, स्कूल मैनेजमेंट ने घटना की जानकारी होने से इनकार किया है। मामले को लेकर प्राचार्य ने कहा कि छात्र की पिटाई की घटना को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है। ना ही किसी जांच को लेकर में जानकारी है।
BJP ने शुरू किया संविधान गौरव अभियान, प्रदेश भर में होंगे कार्यक्रम