भोपाल में तमिलनाडु का ITBP जवान 3 दिन से लापता, गुमशुदगी दर्ज

भोपाल के बिलखिरिया आईटीबीपी कैंपस से जवान एम. सतीश के लापता होने से हड़कंप मच गया। तमिलनाडु से आर्म्स रिपेयर कराने के लिए 5 जवान भोपाल पहुंचे थे। जिसमें एक जवान 3 दिनों से लापता है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

author-image
Vikram Jain
New Update
Bhopal soldier missing from Bilkhiriya ITBP campus

सांकेतिक फोटो। Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
भोपाल में आईटीबीपी जवान के लापता होने का मामला सामने आया है। बिलखिरिया स्थित कान्हासैया आईटीबीपी कैंपस से 36 वर्षीय जवान एम सतीश लापता हुआ है। वह तमिलनाडु से आर्म्स रिपेयर कराने के लिए अपने चार साथियों के साथ भोपाल आया था, लेकिन 6 जनवरी को बिना किसी सूचना के वह अपने कैंप से लापता हो गया। पुलिस ने डिप्टी कमांडेंट के पत्र पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है, जबकि जवान का मोबाइल फोन ऑन होने के बावजूद वह कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन पर ट्रेस हुई आखिरी लोकेशन

बताया जा रहा है कि लापता जवान एम सतीश का मोबाइल फोन अभी भी ऑन है, लेकिन जवान द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है। पुलिस द्वारा उसकी आखिरी लोकेशन रेलवे स्टेशन पर ट्रेस की गई है। फिलहाल, यह साफ नहीं हो सका है कि वह अकेले गया है या उसके साथ कोई और भी था। पुलिस के मुताबिक, वह ट्रेन में सवार होकर तमिलनाडु जा सकता है, लेकिन इस पर कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है।

तमिलनाडु से भोपाल आए थे आईटीबीपी के जवान

थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान के मुताबिक करीब महीने भर पहले आईटीबीपी के 5 जवान आर्म्स रिपेयर कराने के लिए बिलखिरिया आईटीबीपी कैंपस पहुंचे थे। इनमें एम. सतीश भी शामिल हैं। रिपेयरिंग के लिए समय ज्यादा लग रहा था, ऐसे में साथी चार जवान एम. सतीश को जिम्मेदारी सौंप कर तमिलनाडु के लिए निकल गए। इसके बाद 6 जनवरी से एम. सतीश लापता है। बताया जा रहा है उन्होंने संबंधित अधिकारी को कोई सूचना नहीं दी चले गए। फोन भी रिसीव नहीं किया जा रहा है।

जवान के कर्ज से तंग होने की आशंका

पुलिस सूत्रों का कहना है कि एम. सतीश के लापता होने के मामले में कर्ज से जुड़ी परेशानियां सामने आई हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह अपनी कर्ज से जूझ रहा था, जो उसके अचानक गायब होने की वजह हो सकती है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है, और पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।
बिलखिरिया आईटीबीपी कैंपस आईटीबीपी जवान लापता भोपाल न्यूज Bhopal News भोपाल पुलिस मध्य प्रदेश एमपी न्यूज ITBP
Advertisment