भोपाल बनेगा शहरी विकास की नीति-प्रयोगशाला, पांच राज्यों का रोडमैप यहीं होगा तय

भोपाल में 20 दिसंबर को शहरी विकास से जुड़ी एक बेहद अहम बैठक होगी। यह बैठक मध्य प्रदेश सहित 5 राज्यों के लिए शहरी विकास की नई दिशा तय करेगी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

author-image
Ramanand Tiwari
New Update
5 state deveplopement planing in bhopal

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.भोपाल में 20 दिसंबर को शहरी विकास से जुड़ी एक बड़ी क्षेत्रीय बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों के शहरों के भविष्य की योजनाओं पर मंथन होगा। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी इसमें शामिल होंगे।

पांच राज्यों के शहरों की दिशा तय करेगा भोपाल

कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्‍ट्रीय सभागार में होने वाली इस बैठक में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के शहरी विकास का रोडमैप तैयार किया जाएगा। बैठक में शहरों के सामने मौजूद चुनौतियों और उनके व्यावहारिक समाधान पर भी चर्चा होगी।

यह खबरें भी पढ़ें...

भोपाल में सड़क पर उतरा ब्राह्मण समाज, IAS संतोष वर्मा के खिलाफ उबाल,प्रदर्शनकारियों पर चली वॉटर कैनन

जंगलों के बीच बने मध्य प्रदेश के आइलैंड, जो देते हैे विदेश जैसा फील, जानें कौन सा है सबसे बेस्ट

केंद्र की योजनाओं पर मप्र की प्रगति रिपोर्ट

बैठक में मध्य प्रदेश सरकार केंद्र की प्रमुख योजनाओं पर अपनी प्रगति का ब्योरा रखेगी। पीएम आवास योजना, वेस्ट मैनेजमेंट और अन्य शहरी परियोजनाओं में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार की ओर से किए गए नवाचार भी साझा किए जाएंगे।

ग्रीन बिल्डिंग और भूमि नियमों पर फोकस

शहरी विकास को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए भूमि विकास नियमों में प्रस्तावित संशोधनों पर चर्चा होगी। ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट, स्मार्ट प्लानिंग और मेट्रोपॉलिटन सिटी डेवलपमेंट की प्रगति भी बैठक के एजेंडे में शामिल रहेगी।

भोपाल मेट्रो को मिलेगी हरी झंडी

20 दिसंबर का दिन भोपाल के लिए ऐतिहासिक रहेगा। इसी दिन भोपाल मेट्रो का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

एम्स से सुभाष नगर तक दौड़ेगी मेट्रो

एमपी मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य के अनुसार, पहले चरण में ऑरेंज लाइन के 7.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो चलेगी। यह रूट एम्स मेट्रो स्टेशन से सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन तक रहेगा।

यह खबरें भी पढ़ें...

जिनसे एमपी सरकार हुई मजबूत, मंत्री विजय शाह ने उन्हीं लाड़ली बहनों को दे डाली धमकी, बोले...

एमपी विधायक प्रदर्शन: एक चौथाई विधायकों ने चुप्पी पसंद की, दो साल से विधानसभा में सवाल ही नहीं पूछा

मिंटो हॉल में होगा लोकार्पण कार्यक्रम

भोपाल मेट्रो का लोकार्पण कार्यक्रम मिंटो हॉल में आयोजित किया जाएगा। शासन स्तर पर इसकी तारीख तय कर मेट्रो प्रबंधन को आधिकारिक सूचना भी भेज दी गई है। मेट्रो के संचालन से भोपाल की शहरी यातायात व्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद है।

20 दिसंबर को भोपाल शहरी विकास की रणनीतियों का केंद्र बनेगा। साथ ही मेट्रो की शुरुआत के साथ शहर को आधुनिक पहचान भी मिलेगी।

भोपाल मध्य प्रदेश सरकार भोपाल मेट्रो पीएम आवास योजना दिल्ली उत्तर प्रदेश केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर शहरी विकास का रोडमैप
Advertisment