/sootr/media/media_files/2025/12/14/ladli-behna-yojana-minister-vijay-shah-controversial-statement-2025-12-14-11-36-19.jpg)
अमीन हुसैन @ रतलाम
कर्नल सोफिया कुरैशी का मामला अभी सुलझा नहीं है और मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपनी बात से चर्चा में आ गए हैं। इसस बार मंत्री शाह ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लाभार्थियों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है।
मंत्री शाह का कहना था कि अगर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, तो उन लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री का सम्मान करने आना चाहिए। जो बहनें ऐसा नहीं करेंगी, उनकी जांच लंबित कर दी जाएगी। यह बयान उन्होंने रतलाम जिले में जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान दिया है।
मंत्री ने लाड़ली बहनों की संख्या पूछी
बैठक में मंत्री विजय शाह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों से जिले में लाड़ली बहनों की संख्या के बारे में पूछा। अधिकारियों ने बताया कि जिले में लगभग ढाई लाख लाड़ली बहनें हैं।
मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को दो साल हो गए हैं, और अब इनमें से कम से कम 50 हजार बहनें तो मुख्यमंत्री का सम्मान करने जरूर आनी चाहिए।
मंत्री विजय शाह ने कहा जो लाड़ली बहनें सीएम का सम्मान नहीं करेंगी, उनकी जांच कराएंगे, वीडियो #VijayShah#LadliBahanen#CMRespect#Investigation#MinisterStatement#PoliticalNews#IndiaNewspic.twitter.com/Z4nBMdNddV
— TheSootr (@TheSootr) December 14, 2025
यदि सरकार करोड़ों दे रही है तो धन्यवाद तो बनता है- मंत्री
मंत्री ने मंच से कहा, सरकार हर महीने 1500 रुपए दे रही है, तो दो साल में एक बार धन्यवाद तो बनता है। हम भोजन भी देंगे, लेकिन जो नहीं आएंगी, उनकी फिर जांच लंबित कर देंगे
उन्होंने आगे कहा कि जो लाभार्थी ढाई-ढाई सौ रुपए बढ़ा रही हैं, उनकी जांच की जाएगी, और अगर किसी का आधार लिंक नहीं है, तो उनकी जांच पेंडिंग कर दी जाएगी। यह बयान बैठक में मौजूद लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाला था।
मंत्री विजय शाह की खबर पर एक नजर...
|
ये खबर भी पढ़िए...मंत्री शाह की कमिश्नर को धमकी! पौधा लगाते हुए बोले-पेड़ मुरझाया तो आपकी सांसें बंद
लाड़ली बहनों को मिलते हैं 1500 रुपए
मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं को 1500 रुपए मिलते हैं। यह राशि सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी (DBT) के जरिए ट्रांसफर होती है। हाल ही में सरकार ने इस राशि में 250 रुपए की बढ़ोतरी की थी। वहीं, अब लाभार्थियों को 1250 के बजाय 1500 रुपए मिल रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा और सशक्तिकरण देना है।
अक्षय ऊर्जा विभाग में लापरवाही पर नाराज
बैठक में एक और विवाद सामने आया है। अक्षय ऊर्जा विभाग की तरफ से प्रजेंटेशन देने के लिए विभाग प्रमुख के स्थान पर एक मैकेनिक को भेजा गया।। इस पर मंत्री विजय शाह ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। मंत्री ने एडीएम से पूछा कि जिम्मेदार अधिकारी बैठक में क्यों नहीं थे।
ये खबर भी पढ़िए...मंत्री विजय शाह केस में आज SC में होगी सुनवाई, SIT पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट
मंत्री ने लिया कड़ा एक्शन
मंत्री विजय शाह ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। उन्होंने अपने पीए को मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी और कमिश्नर को पत्र लिखने का निर्देश दिया। मंत्री ने इसे प्रशासनिक उदासीनता करार दिया। उन्होंने कहा कि जानबूझकर विभाग प्रमुखों को बैठक से दूर रखना गंभीर लापरवाही है।
मंत्री विजय शाह का सोफिया कुरैशी पर बयान
11 मई 2025 को विजय शाह ने इंदौर के महू में आयोजित हलमा कार्यक्रम में कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद बयान दिया। कार्यक्रम में उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर मुद्दा उठाया था। शाह ने कहा था, उन्होंने (आतंकियों) कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा (पहलगाम हमले की बात करते हुए)। मोदी जी ने उनकी बहन को ही उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा।
शाह ने आगे कहा था, अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी।
शाह के इस बयान ने पूरे देश में हंगामा मचाया। यह टिप्पणी राष्ट्रहित और संवेदनशील मुद्दों से जुड़ी हुई थी, जिसके कारण उनकी कड़ी आलोचना की गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us