युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा: रेप आरोपी के भाई के घर में घुसकर किया हंगामा

युवती ने सतीश पर 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रेप और शादी से मुकरने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेजा। हाल ही में सतीश को जमानत मिली और वह भोपाल छोड़कर दूसरे शहर चला गया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bhopal-young-woman-high
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: भोपाल के अवधपुरी इलाके में युवती ने हाई-वोल्टेज ड्रामा किया। युवती हथौड़ा लेकर रेप आरोपी सतीश के भाई अमित के घर पहुंची। उसने गेट का ताला तोड़ा और घर में घुस गई। घर में किचन से गैस स्टोव और सिलेंडर निकाला। फिर स्टोव पर बैठकर माचिस से आग लगाने की धमकी दी। युवती ने सतीश पर शादी से मुकरने और रेप का आरोप लगाया था। पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हाल ही में उसे जमानत मिल गई और वह शहर छोड़कर चला गया। इसकी जानकारी मिलते ही युवती शुक्रवार को अमित के घर गई और हंगामा किया।

युवती का आरोप

युवती ने सतीश पर 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रेप और शादी से मुकरने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेजा। हाल ही में सतीश को जमानत मिल गई और वह भोपाल छोड़कर दूसरे शहर चला गया। इस जानकारी के बाद युवती शुक्रवार को सतीश के बड़े भाई अमित के घर पहुंची और हंगामा किया।

ये खबर भी पढ़िए... राहुल गांधी के चुनाव फिक्सिंग के आरोपों को चुनाव आयोग ने नकारा, दिया ये जवाब

ये खबर भी पढ़िए... विक्रम यूनिवर्सिटी में छात्रों द्वारा आंसर शीट कोडिंग, NSUI ने लगाए रिजल्ट में धांधली के आरोप

CCTV फुटेज और पुलिस की कार्रवाई

घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में युवती का पूरी कार्रवाई का दृश्य साफ नजर आया। उसने हथौड़ा लेकर घर के गेट का ताला तोड़ा और फिर घर के अंदर घुसकर गैस सिलेंडर और स्टोव को लेकर चूल्हे के पास बैठ गई। उसने आग लगाने की धमकी दी और सतीश की जमानत मिलने से नाराजगी जाहिर की। यह देखकर परिवार के लोग घबराए और उन्होंने पुलिस को बुलाया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया, जहां युवती माचिस लेकर आग लगाने की धमकी दे रही थी। पुलिस ने उसे पकड़कर थाने लाया, लेकिन युवती का हंगामा थाने में भी जारी रहा। उसने थाना प्रभारी का फोन तोड़ दिया और महिला पुलिसकर्मियों से भी झगड़ा किया।

ये खबर भी पढ़िए... मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां पसंद नहीं पर बोले जीतू पटवारी उन्हें दृष्टि दोष हो गया

ये खबर भी पढ़िए... बांके बिहारी कॉरिडोर पर संग्राम, वृंदावन में खत्म हो जाएंगी कुंज गलियां, क्या नए मंदिर में जाएंगे ठाकुरजी?

युवती गिरफ्तार

पुलिस ने युवती के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज की और उसे जेल भेज दिया। इस घटना ने युवती के मानसिक हालत और उसके तनाव को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। पुलिस और न्यायिक प्रक्रिया में इसे गंभीरता से लिया गया है और जांच जारी है।

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, दोस्तों, परिवारजनों के साथ 🤝 शेयर करें 
📢🔄 🤝💬👫👨‍👩‍👧‍👦

मध्य प्रदेश | एमपी हिंदी न्यूज 

MP News भोपाल युवती मध्य प्रदेश पुलिस रेप एमपी हिंदी न्यूज