/sootr/media/media_files/2025/02/26/86S1hRHSvE2yPev4aHnx.jpg)
भोपाल के बैरागढ़ क्षेत्र में एक युवक की नींद में मौत हो गई। मृतक का नाम अमित मालवीय था। वह रात में खाना खाकर सोया और सुबह नहीं उठा। जब परिजनों ने जगाने की कोशिश की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने जांच की और उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि अमित को साइलेंट अटैक (Silent Attack) आया था, जिससे उसकी नींद में ही मौत हो गई। यह अटैक बिना किसी पूर्व लक्षण के आ सकता है और जानलेवा साबित हो सकता है। इससे पहले भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में युवाओं की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है।
ये खबर भी पढ़िए... शादी में नाचते-नाचते गिरकर बेहोश हुई युवती, हार्ट अटैक से मौत
मां ने जगाया, लेकिन नहीं मिली कोई प्रतिक्रिया
अमित के बड़े भाई सुनील मालवीय ने बताया कि वह रोज की तरह रात को खाना खाकर सोया था। सुबह मां ने उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं जागा। जब सुनील ने भी उसे जगाने की कोशिश की, तब भी कोई हलचल नहीं हुई। घबराकर परिवार उसे हमीदिया अस्पताल ले गया।
ये खबर भी पढ़िए... 'कोर्ट' में हुई जज की मौत, बैडमिंटन खेलते समय अचानक आया हार्ट अटैक
श्योपुर में दूल्हे की अचानक मौत
श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हे की अचानक मौत हो गई। वह बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था। वहां परंपरागत स्वागत के बाद उसने दरवाजे पर तोरण मारा। फिर डीजे की धुन पर डांस करने लगा। दोबारा वह घोड़ी पर बैठा तो कुछ देर बाद बेसुध होकर गिर पड़ा।
ये खबर भी पढ़िए... टीचर को आया हार्ट अटैक तो छात्राओं ने CPR देकर बचाई जान, जानें कहां मिली ट्रेनिंग
डांस कर रही युवती की मौत
विदिशा में एक शादी समारोह में महिला संगीत के कार्यक्रम के दौरान मंच पर डांस करते-करते एक युवती की मौत हो गई। युवती इंदौर की रहने वाली थी। विदिशा में अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने आई थी। ये घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है।
ये खबर भी पढ़िए... दिल से हारे सरपंच प्रत्याशी... चुनाव प्रचार के दौरान आया हार्ट अटैक
इंदौरः युवती को बाजार जाते समय आया अटैक
इंदौर में भी गश खाकर गिरी युवती की मौत इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में एक युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपनी सहेली की शादी के लिए लहंगा लेने जा रही थी। इसी दौरान वह रास्ते में गश खाकर गिर गई। बेहोशी की हालत में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 26 वर्षीय सुलभा गुप्ता अपनी छोटी बहन साक्षी और सहेली के साथ खंडवा नाका क्षेत्र में रहती थी।