सागर जिले के देवरी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली में स्कूल के एक कार्यक्रम के बाद शिक्षक महिपाल सिंह ठाकुर को दिल का दौरा पड़ा। इस दौरान वे जमीन पर गिर पड़े, हालांकि स्कूल की छात्रा निशिका यादव और प्राची विश्वकर्मा ने उन्हें तुरंत देखा और साथ मिलकर उन्हें सीपीआर देकर शिक्षक की जान बचाई। बताया जा रहा है कि स्कूल के कार्यक्रम के बाद शिक्षक को स्कूल में ही दिल का दौरा पड़ा।
छात्राओं ने दिया सीपीआर
स्कूल के छात्रों ने बताया कि स्कूल के कार्यक्रम के बाद जब शिक्षक महिपाल सिंह को दिल का दौरा पड़ा तो उन्होंने शिक्षक को देखा लेकिन उनकी नब्ज नहीं चल रही थी और सांस भी नहीं चल रही थी। तब छात्राओं ने उन्हें सीपीआर दिया और सीपीआर देने के बाद शिक्षक की सांसें फिर से चलने लगी।
ये खबर भी पढ़ें...
MP News | MP में आज 34 हजार स्कूल रहेंगे बंद, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
डिंडोरी में कलेक्टर नेहा मारव्या ने संभाला पदभार, विभागों और स्कूल का किया निरीक्षण
इसी बीच स्कूल प्रबंधन ने एंबुलेंस बुला ली। तब तक एंबुलेंस आ गई और एंबुलेंस आने के बाद शिक्षक को देवरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज किया गया। जब डॉक्टरों की टीम को पूरी घटना के बारे में बताया गया तो वे बेहद खुश हुए और उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की सोच को सलाम किया।
ये खबर भी पढ़ें...
महाकुंभ भगदड़ में अबतक 30 से अधिक लोगों की मौत
बागपत में निर्वाण लड्डू महोत्सव में मंच ढहा, सात श्रद्धालुओं की मौत, 80 घायल
स्कूल में दी थी CPR ट्रेनिंग
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के ये छात्र व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत अध्ययनरत हैं। कुछ समय पहले देवरी के वरिष्ठ डॉ. राहुल बरोलिया और डॉ. रूपेश ठाकुर तथा गोविंद बरडिया ने छात्रों को सीपीआर के संबंध में प्रशिक्षण दिया था। छात्रा निशिका यादव और प्राची विश्वकर्मा ने भी प्रशिक्षण लिया था। प्रशिक्षण का लाभ यह हुआ कि छात्र शिक्षक महिपाल ठाकुर की जान बचाने में सफल रहे। ग्राम प्रधान, विद्यालय के प्राचार्य भारत सिंह परिहार और वरिष्ठ शिक्षक अरुण कुमार दुबे ने व्यावसायिक शिक्षा का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की प्रशंसा की। साथ ही इन छात्रों की हर जगह प्रशंसा हो रही है।