IDA को 800 करोड़ का जोरदार झटका, स्कीम 114 की 8 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण कोर्ट से खारिज

इंदौर IDA  को हाई कोर्ट से आठ सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का लगा है। आईडीए की स्कीम 114 पार्ट वन व टू में अधिग्रहित की गई 8 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हाईकोर्ट इंदौर डबल बैंच ने खारिज कर दिया है। 

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
एडिट
New Update
fvfv

IDA को 800 करोड़ का झटका

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विकास प्राधिकरण ( IDA ) को हाई कोर्ट से जोरदार झटका लगा है। इंदौर विकास प्राधिकरण को ये झटका एक-दो या सौ करोड़ का नहीं आठ सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का लगा है। आईडीए की स्कीम 114 पार्ट वन व टू में अधिग्रहित की गई 8 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण हाईकोर्ट इंदौर डबल बैंच ने खारिज कर दिया है। 

ये खबर भी पढ़िए...उज्जैन व्यापार मेला से खरीदी कार तो होगा ढाई लाख का फायदा, इस तारीख तक है मौका!

इस आधार पर हुआ फैसला

याचिकाकर्ता मूल भू स्वामियों की ओर से इस अधिग्रहण के खिलाफ याचिका लगाई गई थी। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता अभिनव मल्होत्रा के अनुसार आईडीए द्वारा जमीन मालिकों को सुने बिना ही जमीन अधिग्रहण किया गया। इसके लिए आईडीए ने धारा 17 का उपयोग किया। यह धारा कहती है कि जरूरी काम इमरजेंसी के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया बिना जमीन मालिकों को सुने आईडीए सीधे ले सकता है। वहीं इस जमीन का 6 साल से आईडीए ने कोई उपयोग नहीं किया। इस पर हाईकोर्ट के इस सवाल का जवाब आईडीए नहीं दे पाया कि तत्काल आवश्यकता वाली धारा 17 लगाई और फिर 6 साल तक कोई काम भी नहीं किया तो यह धारा ही गलत थी, जमीन मालिकों को सुना जाना था। प्रशासनिक जज एसए धर्माधिकारी, जस्टिस प्रणय वर्मा की डिविजन बेंच ने जमीन अधिग्रहण खाजिर करने का फैसला दिया। 

ये खबर भी पढ़िए...CAA से लोकसभा चुनाव में BJP को कितना होगा नफा और कहां होगा नुकसान, समझें पूरा हिसाब-किताब

ये खबर भी पढ़िए...NEWS STRIKE : दलबदलुओं से Congress से ज्यादा BJP को नुकसान! कब तक चलेगा ये सिलसिला?

इन्होंने लगाई थी याचिका

जैन नर्सरी, पदमचंद बसंल व मदनलाल की जमीन इस मामले में शामिल है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अभिनव मल्होत्रा ने पैरवी की। इस तरह आईडीए की योजना से 84 हेक्टेयर से अधिक जमीन मुक्त हो गई है। उल्लेखनीय है कि जमीन मालिकों ने पहले रिट कोर्ट में याचिका दायर की थी, जहां से अर्जी खारिज हो गई थी। इस फैसले की डिविजन बेंच के समक्ष अपील की गई थी।

ये खबर भी पढ़िए...हरियाणा में BJP-JJP गठबंधन में टूट, सीएम खट्टर ने दिया इस्तीफा

इंदौर विकास प्राधिकरण IDA