/sootr/media/media_files/4vJNAHLQnlUYZ33813jr.jpg)
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
BHOPAL. लोकसभा चुनाव 2024 ( Lok sabha election 2024 ) को लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) ने कांग्रेस ( Congress ) की तीसरी लिस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। जीतू ने कहा है कि हम दो दिन में MP की बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देंगे। उन्होंने पार्टी आलाकमान ने निर्देश दिए हैं कि जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने हैं, उनको लेकर स्टेट टीम और स्क्रीनिंग कमेटी के साथ चर्चा कर सिंगल नाम फाइनल कर लें।
ये खबर भी पढ़िए..भोजशाला-ज्ञानवापी जैसे 110 केस लड़ रही पिता-पुत्र की जोड़ी, जानें कौन हैं ये
कांग्रेस CEC की तीसरी बैठक 19 को
19 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की मीटिंग होगी। इस बैठक के बाद MP की बची 18 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे। आपको बताते चले कि कांग्रेस मध्यप्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। 10 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं। INDIA गठबंधन के तहत कांग्रेस ने खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी है।
बागियों पर जमकर बरसे पटवारी
हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए बागी नेताओं पर जीतू पटवारी खूब बरसे । पटवारी ने बिना नाम लिए कहा कि अभी हमारे एक वरिष्ठ नेता गए हैं। वे तीसरी रो में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं। सब देख रहे हैं कि जो लोग कांग्रेस छोड़कर गए, उनका कितना सम्मान बचा है।
ये खबर भी पढ़िए..बयानवीर : लोकसभा चुनाव के बीच नेताजी ये क्या कह बैठे- सुनिए जीतू पटवारी को
बीजेपी ने खरीदे विधायक-सांसद
PCC चीफ ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, चुनावी बॉन्ड के पैसे से बीजेपी ने विधायक-सांसद खरीदे। इलेक्टोरल बॉन्ड करप्शन सामने आने के बाद साफ हो गया कि मोदी सरकार से ज्यादा करप्ट कोई नहीं हैं। चुनावी बॉन्ड जबरन वसूली का उदाहरण बना है। सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद डेटा सामने आया है।