बिहार विधानसभा चुनाव : MP से दिग्गी-पटवारी को मिली स्टार प्रचारकों में जगह, देखें लिस्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस हाईकमान ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। सूची में मध्यप्रदेश से जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह को जगह मिली है।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
digvijay and jitu patwari bihar elections

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस बीच, बिहार में प्रचार के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। पार्टी ने मध्यप्रदेश से जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह को जिम्मेदारी दी है। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी प्रचार करेंगे।

इसके अलावा राजस्थान से पूर्व सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट का नाम शामिल किया गया है। साथ ही सूची में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें...बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : एमपी के 25 अफसरों की ड्यूटी, पहली बार पीएस और सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी शामिल

ये भी पढ़ें...गुटबाजी के साए में कांग्रेस की नई संगठनात्मक कवायद, क्या वाकई मजबूत होगी जमीनी पकड़?

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में इनको भी मिली जगह

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मीरा कुमार का नाम है। इसके अलावा कृष्ण अल्लावरु, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सैयद नासिर हुसैन, चरणजीत सिंह चन्नी, गौरव गोगोई, तारिक अनवर, डॉ. मो. जावेद, अखिलेश प्रसाद सिंह, मनोज राम, अलका लांबा और कन्हैया कुमार भी प्रचार करेंगे। लिस्ट में पवन खेड़ा, इमरान प्रतापगढ़ी, शकील अहमद, जीतू पटवारी, सुखदेव भगत, राजेश कुमार राम, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, अजय राय, जिग्नेश मेवाणी, रंजीत रंजन, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अनिल जयहिन्द, राजेंद्र पाल गौतम, फुरकान अंसारी, उदय भानु चिब और सुबोधकांत सहाय भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले, मैंने हमेशा गौरव रणदिवे को आगे बढ़ाया है, मैं अपने लगाए पौधे काटता नहीं हूं

ये भी पढ़ें...ई-ऑटो की खराब बैटरी और चार्जर: उपभोक्ता फोरम ने काइनेटिक सफर स्मार्ट पर कसा शिकंजा

ये तीन नेता करेंगे सीट बंटवारे पर बातचीत

कांग्रेस ने सीट शेयरिंग सुलझाने के लिए अशोक गहलोत, अजय माकन और केसी वेणुगोपाल को भेजा है। तीनों नेता पटना पहुंच चुके हैं। गहलोत राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पर्यवेक्षक हैं। वेणुगोपाल राहुल गांधी के राइट हैंड माने जाते हैं। अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन रह चुके हैं। इन नेताओं की जिम्मेदारी से कांग्रेस की गंभीरता जाहिर होती है। ये नेता उन सीटों पर बात करेंगे, जहां कांग्रेस का मुकाबला अन्य दलों से है।

भूपेश बघेल राहुल गांधी दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश जीतू पटवारी बिहार विधानसभा चुनाव 2025
Advertisment