/sootr/media/media_files/2025/07/24/bina-mla-nirmala-sapre-encroachment-complaint-mohan-yadav-bhopal-hemant-khandelwal-2025-07-24-08-16-28.jpg)
बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे (Nirmala Sapre) एक बार फिर से विवादों में हैं। बुधवार को उन्हें स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal ) ने भोपाल तलब किया। लेकिन, जानकारी के मुताबिक, खंडेलवाल से मुलाकात से पहले, सप्रे ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) से मुलाकात की और अपनी सफाई दी।
सीएम से मिलकर सप्रे ने दी सफाई
सीएम हाउस पहुंचने पर, सप्रे ने मुख्यमंत्री को अपने खिलाफ की जा रही शिकायतों और आरोपों पर अपनी स्थिति स्पष्ट की। बीना के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि विधायक सप्रे ने उनके क्षेत्र में अतिक्रमण पर ध्यान नहीं दिया और उसके बाद एक युवक को धमकाया भी। यह सब तब हुआ जब एक युवक, हरकिशन सेन ने सप्रे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें सप्रे ने उसे धमकाया था।
आधिकारिक शिकायत और वायरल ऑडियो
सप्रे के खिलाफ शिकायत में कहा गया कि उन्होंने कई बार सागर जिले के खिमलासा और आसपास के गांवों में चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। इसके बाद, विधायक सप्रे ने शिकायत करने वाले युवक को कॉल कर धमकाया था। इस कॉल की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसने मामले को और गरम कर दिया।
निर्मला सप्रे से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें...
निर्मला सप्रे पर गरमाई सियासत, BJP ने दे दी जिम्मेदारी, फिर हटाया नाम, कांग्रेस बिफरी
नरेंद्र सिंह तोमर ने निर्मला सप्रे की सदस्यता पर उठाया सवाल, उमंग सिंघार ने किया पलटवार
पूर्व विधायक महेश राय भी पहुंचे खंडेलवाल से मिलने
वहीं, पूर्व विधायक महेश राय ने भी अपने समर्थकों के साथ प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की। राय ने इस मामले में सप्रे के खिलाफ खंडेलवाल से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि सप्रे के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों से बीना में असंतोष बढ़ रहा है।
शॉर्ट में समझें कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे का पूरा मामला
|
|
शिकायत की गंभीरता और भविष्य की कार्रवाई
यह विवाद अब सागर जिले में राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का कारण बन सकता है। सप्रे के खिलाफ उठाए गए कदमों का असर पार्टी और स्थानीय चुनावों पर पड़ सकता है। भाजपा नेतृत्व के लिए यह एक बड़ी चुनौती होगी कि वह इस मुद्दे पर किस तरह का कदम उठाते हैं।
निर्मला सप्रे पर लगे थे ये गंभीर आरोप
इंदौर के युवक ने दर्ज कराई थी शिकायत
खिमलासा गांव (Khimlasa Village) के निवासी हरकिशन सेन (Harkishan Sen) ने विधायक सप्रे के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। उसने आरोप लगाया था कि सप्रे ने उसे फोन पर गालियां दीं और धमकाया। यह शिकायत इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा थाने में दी गई है। हरकिशन ने बताया कि वह पिछले सात-आठ साल से इंदौर में रहकर अपने जीजा के मेंस पार्लर में काम करते हैं। साथ ही गौ-सेवा से भी जुड़े हैं और पूर्व में बजरंग दल (Bajrang Dal) के संयोजक रह चुके हैं।
गोचर जमीन को लेकर कर रहे थे आंदोलन
हरकिशन का दावा है कि वह लगातार गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं। अब तक उन्होंने प्रशासन को 111 ज्ञापन (Petitions) सौंपे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में उन्होंने मगरधा गांव (Magardha Village) में गोचर जमीन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी।
फेसबुक पोस्ट के बाद विधायक का कॉल
हरकिशन का आरोप है कि फेसबुक पोस्ट के बाद 4 जुलाई को दोपहर 1:20 बजे विधायक निर्मला सप्रे ने उन्हें फोन किया। फोन पर सप्रे ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि कॉल में विधायक ने कहा, इंदौर आऊंगी और तुम्हें जूते मारूंगी। फालतू बकवास बंद करो।
सप्रे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में ये चल रहा
सागर की बीना सीट से विधायक सप्रे पर कांग्रेस के आरोप हैं कि बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भी पार्टी से विधायक हैं। उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है। वहीं सप्रे स्पीकर को ये पत्र दे चुकी हैं कि बीजेपी ज्वाइन नहीं की लेकिन कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है। पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कह चुके हैं कि उन्होंने बीजेपी ज्वाइन नहीं की लेकिन आना चाहती है तो स्वागत है। वहीं कांग्रेस कह रही है कि उन्हें इस्तीफा देकर रावत की तरह उपचुनाव लड़ना चाहिए। वह अब कांग्रेस से विधायक नहीं रह सकती है, उन्होंने दल बदल किया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢
🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
बीना विधायक निर्मला सप्रे | मप्र सीएम हाउस | Bina MLA Nirmala Sapre | nirmala sapre viral audio | Nirmala Sapre | बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल | बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल | MP BJP | MP Congress | Mp latest news | Bhopal News