New Update
/sootr/media/media_files/PBNXUaOIybSZalqxja9c.jpg)
00:00
/ 00:00
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। नौतपे के तीसरे दिन 46 जिलों के मौसम में भीषण गर्माहट देखने को मिल रही है। एमपी में तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है। रतलाम शहर में गर्म मौसम की मार इंसानों के साथ-साथ पक्षियों पर भी पड़ रही है। शहर में पेड़ों से पत्तों के समान पक्षी गिरते नजर रहे हैं।
सूरज की तपन इंसान तो अपने घरों में एसी-कूलर के सामने बैठकर झेल ले रहे हैं। पक्षियों के पास यह सुविधा नहीं होती। उनका घर तो यह प्रकृति ही है जो अभी भीषण तप रही है। गर्म मौसम के चलते रतलाम में पक्षियों की जान जा रही है। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कई पक्षी पेड़ से गिरते दिखाई दे रहे हैं। गर्म मौसम के चलते तड़प-तड़प कर यह पक्षी अपनी जान गवां रहे हैं। बीते दिनों दो दर्जन से ज्यादा पक्षियों की इस तरह मौत होने की खबर आ रही है। प्रदेश के अन्य इलाकों में भी इसी तरह पक्षी गर्म मौसम की मार झेल रहे हैं।
मध्य प्रदेश के रतलाम में भीषण गर्मी के कारण पेड़ों से नीचे गिर रहे पक्षी। देखें Video⬇️
— TheSootr (@TheSootr) May 27, 2024
.
.
.#Ratlam #summer #ExtremeHeat #Birds #madhyapradesh #MPNews #viralvideo #TheSootr pic.twitter.com/oI9QatVlnk
ये खबर भी पढ़िए...
Weather Update: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने लिया यू टर्न, इन जिलों में हुई झमाझम बारिश
नौतपा के दौरान मध्यप्रदेश में भीषण गर्मीहट का दौर जारी है। सीहोर में दोपहर में पारा 46 डिग्री पहुंच गया। राजधानी भोपाल में सुबह 11.30 बजे 41.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। रविवार को भी पूरे प्रदेश में गर्म मौसम के ऐसे ही तेवर दिखाई दिए। राजगढ़, शाजापुर, निवाड़ी, सागर, गुना, खजुराहो और सीहोर जिले सबसे गर्म रहे। यहां पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया था। रतलाम धार और राजगढ़ में आज लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के 46 जिलों में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़िए...
पुलिस मुख्यालय में महिला को पीछे से पकड़ लिया SI ने, चिल्लाई तब जाकर...
ये वीडियो भी देखें...
Rinku Singh का मजेदार Vlog 'घंटा बटन दबाकर सब्सक्राइब कर दो' !
पक्षियों पर गर्मी की मार