मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएम मोहन यादव के OSD के साथ बीजेपी नेता को अभद्रता करना महंगा पड़ गया है। दरअसल ये पूरा मामला अटल बिहारी सुशासन संस्थान (Atal Bihari Institute of Good ) Governance में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ।
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी नेता हीरेन्द्र बहादुर सिंह (Hirendra Bahadur Singh ) ने हंगामा कर, गाली गलौच कर दी। तब सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा (OSD Lokesh Sharma ) ने हीरेंद्र को रोकने का प्रयास किया, लेकिन बीजेपी नेता ने लोकेश शर्मा के साथ गाली गलौज कर दी। जिसकी शिकायत कमला नगर पुलिस थाना में की गई।
ये खबर भी पढ़िए...बीईओ ऑफिस में एक करोड़ का घोटाला, कर्मचारियों ने वेतन और मानदेय की राशि रिश्तेदार के खातों में डाली
ऐसे हुई बीजेपी नेता की गिरफ्तारी
सीएम की OSD की शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी नेता को आज नोटिस भेजा लेकिन वो थाने में उपस्थित नहीं हुए। जिसके बाद पुलिस ने हीरेन्द्र बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस नेताओं ने पी चाय, पानी की बोतल खरीदी, चायवाले के पैसे नहीं दिए, बीजेपी नेता ने किया भुगतान
जमानत पर रिहा हुए बीजेपी नेता
रविवार को जेल भेजे गए बीजेपी नेता हीरेन्द्र बहादुर सिंह को आखिरकर जमानत पर जेल से रिहा कर दिया है। अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर बीजेपी नेता ने अटल बिहारी सुशासन संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में आखिर हंगाम क्यों किया था।
ये खबर भी पढ़िए...तो लाड़ली बहना कमाएगी 15 हजार महीना, सीएम मोहन यादव कर रहे ये खास तैयारी
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
/sootr/media/media_files/yQkxmyZZrZC1MPsJ1lLG.jpg)