भिंड में बीईओ को थप्पड़ मारने के मामले में बीजेपी नेता के खिलाफ 16 दिन बाद FIR

भिंड के मेहगांव में बीईओ ने भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। बीईओ की शिकायत पर पुलिस ने 16 दिन बाद एफआईआर दर्ज की है।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
bjp-leader-fir-beo
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP NEWS: भिंड के मेहगांव ब्लॉक के BEO राजवीर शर्मा ने बीजेपी नेता नीरज शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को सीएम राइस स्कूल में गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम के दौरान नीरज शर्मा ने उन्हें थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। उनका आरोप है कि नीरज शर्मा ने टेरर टैक्स के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग की थी।

मना करने पर भाजपा नेता ने स्कूलों की भोजन योजना पर अपनी मर्जी से काम करने की धमकी दी और उन्हें पद से हटाने की बात की। एफआईआर दर्ज नहीं होने को लेकर कांग्रेस रविवार को थाने का घेराव करने वाली थी। इससे पहले पुलिस ने शनिवार रात 10 बजे घटना के 16वें दिन भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली।

पूर्व मंत्री का पुलिस पर भरोसा

एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने एक वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस ने बिना दबाव के काम किया। उन्होंने कहा कि यह एक न्याय और अन्याय की लड़ाई थी।

ये भी पढ़ें...मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की लंच पार्टी में नहीं गए मालिनी, उषा और मनोज, खुलकर दिखी गुटबाजी

नीरज शर्मा की कॉल का जवाब नहीं

भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवेरिया ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है, लेकिन उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इंकार किया। जब भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा का पक्ष लेने के लिए उन्हें कॉल किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

कांग्रेस के दबाव में हुई एफआईआर

पूर्व मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि एफआईआर कांग्रेस के दबाव में दर्ज हुई है। उनका कहना था कि भाजपा नेता नीरज शर्मा दक्षिणपंथी संगठन से जुड़ा हुआ है, जो प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करता है।

ये भी पढ़ें...भिंड में BJP नेता ने अधिकारी को मारा थप्पड़, अफसर ने रोते हुए बताई आपबीती, लगाए ये आरोप

4 पॉइंट्स में समझे पूरी स्टोरी

👉 बीईओ ने भाजपा नेता नीरज शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 10 जुलाई को सीएम राइस स्कूल में गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम के दौरान नीरज शर्मा ने उन्हें थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। 

👉 बीईओ के आरोपों के बाद कांग्रेस ने पुलिस पर दबाव डाला और एफआईआर दर्ज नहीं होने पर थाने का घेराव करने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता नीरज शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। 

👉 राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि एफआईआर कांग्रेस के दबाव में दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि नीरज शर्मा दक्षिणपंथी संगठन से जुड़ा हुआ है, जो प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करता है।

👉 बीईओ ने बताया कि घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण स्कूल प्राचार्य ने फुटेज डिलीट करवा दी। 

कांग्रेस करने वाली थी थाने का घेराव

कांग्रेस ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि यदि एफआईआर दर्ज नहीं की जाती, तो वे थाने का घेराव करेंगे। हालांकि, इससे पहले पुलिस ने भाजपा नेता नीरज शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। इसके बाद कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रदर्शन करने पहुंचे।

CCTV फुटेज डिलीट करवा दिया गया

बीईओ का आरोप है कि घटना स्कूल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी। राजनीतिक दबाव के कारण स्कूल प्राचार्य ने फुटेज डिलीट करवा दी। इसके बाद बीईओ ने अपनी आपबीती छात्रों और स्टाफ के सामने बताई। भावुक होकर उन्होंने कहा कि अगर उनका बेटा होता तो वह बदला लेता।

ये भी पढ़ें...आरोपी अधिकारी को बैकडोर से मलाईदार पद देने की तैयारी, 'द सूत्र' की खबर पर कार्रवाई का दिखावा

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

मध्यप्रदेश कांग्रेस MP भाजपा राकेश सिंह भिंड बीजेपी नेता