/sootr/media/media_files/2025/07/27/bjp-leader-fir-beo-2025-07-27-18-17-38.jpg)
MP NEWS: भिंड के मेहगांव ब्लॉक के BEO राजवीर शर्मा ने बीजेपी नेता नीरज शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को सीएम राइस स्कूल में गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम के दौरान नीरज शर्मा ने उन्हें थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। उनका आरोप है कि नीरज शर्मा ने टेरर टैक्स के नाम पर 20 हजार रुपए की मांग की थी।
मना करने पर भाजपा नेता ने स्कूलों की भोजन योजना पर अपनी मर्जी से काम करने की धमकी दी और उन्हें पद से हटाने की बात की। एफआईआर दर्ज नहीं होने को लेकर कांग्रेस रविवार को थाने का घेराव करने वाली थी। इससे पहले पुलिस ने शनिवार रात 10 बजे घटना के 16वें दिन भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली।
पूर्व मंत्री का पुलिस पर भरोसा
एफआईआर दर्ज होने के बाद पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने एक वीडियो जारी कर पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया और कहा कि पुलिस ने बिना दबाव के काम किया। उन्होंने कहा कि यह एक न्याय और अन्याय की लड़ाई थी।
नीरज शर्मा की कॉल का जवाब नहीं
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र नरवेरिया ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की है, लेकिन उन्होंने ज्यादा कुछ कहने से इंकार किया। जब भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा का पक्ष लेने के लिए उन्हें कॉल किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
कांग्रेस के दबाव में हुई एफआईआर
पूर्व मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि एफआईआर कांग्रेस के दबाव में दर्ज हुई है। उनका कहना था कि भाजपा नेता नीरज शर्मा दक्षिणपंथी संगठन से जुड़ा हुआ है, जो प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करता है।
4 पॉइंट्स में समझे पूरी स्टोरी👉 बीईओ ने भाजपा नेता नीरज शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 10 जुलाई को सीएम राइस स्कूल में गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम के दौरान नीरज शर्मा ने उन्हें थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। 👉 बीईओ के आरोपों के बाद कांग्रेस ने पुलिस पर दबाव डाला और एफआईआर दर्ज नहीं होने पर थाने का घेराव करने की धमकी दी थी। इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता नीरज शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी। 👉 राकेश सिंह ने आरोप लगाया कि एफआईआर कांग्रेस के दबाव में दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि नीरज शर्मा दक्षिणपंथी संगठन से जुड़ा हुआ है, जो प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करता है। 👉 बीईओ ने बताया कि घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण स्कूल प्राचार्य ने फुटेज डिलीट करवा दी। |
कांग्रेस करने वाली थी थाने का घेराव
कांग्रेस ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा कि यदि एफआईआर दर्ज नहीं की जाती, तो वे थाने का घेराव करेंगे। हालांकि, इससे पहले पुलिस ने भाजपा नेता नीरज शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। इसके बाद कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के नेतृत्व में प्रदर्शन करने पहुंचे।
भिंड के #मेहगांव में BJP मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने 20 हज़ार की रंगदारी नहीं देने पर BEO श्री राजवीर शर्मा को थप्पड़ मार दिया!
— MP Congress (@INCMP) July 13, 2025
इस शर्मनाक घटना से व्यथित श्री शर्मा की आँखें एक सम्मान समारोह में भर आईं और एक टूटे हुए इंसान की पीड़ा साफ़ झलक रही थी!
👉 @BJP4MP क्या अब शिक्षा… pic.twitter.com/0QaZT9yFlY
CCTV फुटेज डिलीट करवा दिया गया
बीईओ का आरोप है कि घटना स्कूल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई थी। राजनीतिक दबाव के कारण स्कूल प्राचार्य ने फुटेज डिलीट करवा दी। इसके बाद बीईओ ने अपनी आपबीती छात्रों और स्टाफ के सामने बताई। भावुक होकर उन्होंने कहा कि अगर उनका बेटा होता तो वह बदला लेता।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩