बीजेपी मंत्री, सांसद बोले- पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया, स्वदेशी से बढ़ेगी ताकत

इंदौर में शुक्रवार को आयोजित बीजेपी कार्यक्रम में नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में भारत की प्रगति पर चर्चा की। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मोदी ने आपदा को अवसर में बदला और रक्षा सौदों में 33% बढ़ोतरी की।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
praise pm modi

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

INDORE. इंदौर में शुक्रवार को जाल सभागृह में सेवा पखवाड़े के तहत बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के जीव, उपलब्धियों एवं विकसित भारत विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,  राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, सांसद शंकर लालवानी, संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य नेताओं ने अपनी बात रखी। 

मंत्री विजयवर्गीय बोले- आपेशन सिंदूर से रक्षा निर्यात बढ़ा

इस अवसर पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रबुद्ध जनों से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसमें देश ने तरक्की नहीं की है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के रक्षा सौदे में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। ये सम्भव इसलिए हुआ है, क्योंकि भारतीय सेना के शौर्य  और रक्षा प्रणाली को पूरी दुनिया ने देखा है, कि किस तरह हमारी सेना के शस्त्रों ने तुर्की और चीन के ड्रोन नष्ट किए। युवाओं के लिए स्टार्ट अप योजना, कौशल विकास, मुद्रा लोन योजनाओं से हर हाथ को काम देने का काम मोदी जी कर रहे रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर प्रीमियर को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने आयकर विभाग से छिपाई 132 करोड़ की जानकारी, जांच शुरू

डेड इकोनॉमी कहने वाले नासमझ

विजयवर्गीय ने लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो लोग नासमझ है, जो कहते हैं कि भारत की इकोनॉमी डेड है। मोदीजी ने आपदा को अवसर में बदलने का काम किया है। उन्होंने कोरोना में दूसरे देशों को वैक्सीन भेजकर कर भारतीय संस्कृति का परिचय पूरी दुनिया को दिया।

अमेरिका के टैरिफ बढ़ाने पर विजयवर्गीय ने कहा कि पहली बार टैरिफ नहीं लगा है, जब अटलजी प्रधानमंत्री थे, परमाणु परीक्षण पर कई देशों ने प्रतिबंध लगाए। मोदी जी ने 140 करोड़ देशवासियों के सामर्थ्य से आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया, स्वदेशी का नारा देकर देश को विकसित भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। 

ये खबरें भी पढ़ें...

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले- सामने होते तो आज महिलाएं जिंदा आग लगा देती

एमपी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा होने की बात पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने यह किया खुलासा

इंदौर बीजेपी सांसद ने यह कहा

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में इंदौर और इंदौर के आसपास 50 हजार करोड़ से अधिक के काम चल रहे हैं। इंदौर रोड कनेक्टिवीटी में 50 बड़े शहरों से सीधे कनेक्ट होने जा रहा है।

बेहतर रेल और हवाई कनेक्टिवीटी के फलस्वरुप बड़ी - बड़ी कंपनियां इंदौर की और आकर्षित हो रही है।  राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार ने कहा कि पीएम मोदी ने राजनीति को एक नई दिशा दी है, वे प्रधान सेवक के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर के नए IAS अपर कलेक्टर पवार नवजीवन की 3 दिन की कार्यशैली से ही भड़के एसडीएम, तहसीलदार

अन्य नेताओं ने यह कहा

बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा इंदौर में स्वच्छता की शुरुआत करने का काम कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर रहते हुए किया था, उन्होंने क्लीन सिटी- ग्रीन सिटी अभियान शुरू कर रात्रिकालीन सफाई शुरू की थी। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण, स्वच्छ वायु जैसे अनेक संकल्प को आत्मसात कर इंदौर विकास की नई इबारत लिख रहा है। 

कार्यक्रम में विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, महेंद्र हार्डिया, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे, अंजू माखीजा, हरिनारायण यादव, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक मनोज द्विवेदी, सुधीर कोल्हे, हरप्रीत बक्शी, भारत पारख, योगेश मेहता, धीरज खंडेलवाल, सचिन बंसल, विशाल यादव, सर्वजीत गौड, रानू अग्रवाल निमेष पाठक, उपस्थिति में प्रबुद्धजनों से संवाद किया।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत इंदौर बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम नरेंद्र मोदी
Advertisment