बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के फर्जी लेटरपैड से कई अधिकारी-कर्मचारियों संग हो गया खेल, ऐसे खुला मामला

बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के नाम से फर्जी लेटरपैड बनाकर शिक्षकों और अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें की गईं। भोपाल से कार्रवाई रिपोर्ट मांगे जाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
bjp-mla-MLA Jagannath Singh Raghuvanshi-fake-letterpad-case-ashoknagar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अशोकनगर जिले में एक अजीब मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी (MLA Jagannath Singh Raghuvanshi) के नाम से किसी ने फर्जी लेटर पैड बनाकर शिकायतें कर दीं। इन शिकायतों में कहा गया था कि शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक और अधिकारी राजनीतिक कामों में शामिल हैं।

जब भोपाल से इन शिकायतों पर रिपोर्ट मांगी गई, तब जाकर पता चला कि ये सारे पत्र फर्जी हैं। अब इस घटना से न सिर्फ प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है, बल्कि विधायक की राजनीतिक साख पर भी सवाल उठने लगे हैं।

सीधे शब्दों में कहें तो... किसी ने विधायक के नाम का नकली लेटर पैड बनाकर शिकायतें गढ़ दीं, और जब मामला ऊपर तक पहुंचा, तो पूरा फर्जीवाड़ा खुल गया।

ये है पूरा मामला

भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के निजी सहायक धीरेंद्र सेलर ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि कुछ अज्ञात लोगों ने विधायक के फर्जी लेटर पैड बनाकर कई अधिकारियों के खिलाफ शिकायतें भेज दीं।

11 सितंबर को पत्र नंबर 5089 के जरिए लोक शिक्षण आयुक्त (Commissioner of Public Instruction) को सात शिक्षकों के खिलाफ शिकायत की गई थी। इसके अलावा 6 सितंबर को पत्र नंबर 5022, 5023, 5026 और 5028 के जरिए अन्य कर्मचारियों पर भी आरोप लगाए गए थे।

सहायक धीरेंद्र का कहना है कि इन पत्रों में न सिर्फ विधायक का नकली लेटर पैड इस्तेमाल किया गया, बल्कि उनके हस्ताक्षर भी जाली हैं। यानी साफ है कि किसी ने पूरी चालाकी से विधायक के नाम पर फर्जी शिकायतें तैयार कीं ताकि अफसरों और शिक्षकों पर दबाव बनाया जा सके।

जांच में जुटी पुलिस 

कोतवाली पुलिस (एमपी पुलिस) ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी (Fraud) का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह हो सकता है।

 ऐसा शक जताया जा रहा है कि इस गिरोह ने राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर गड़बड़ी और भ्रम फैलाने की साजिश रची है।

खबरें ये भी...

बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी की SI बहू को लेकर विवाद, सीएम मोहन तक पहुंची शिकायत

कितना बढ़ेगा एमपी के विधायकों का वेतन: एक महीने में सरकार की समिति करेगी तय, शीतकालीन सत्र में लगेगी मुहर

पत्र से हुआ खुलासा 

MP News: 1 अक्टूबर को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने डीईओ (DEO) को एक पत्र भेजकर जांच के आदेश दिए। इसी कार्रवाई के बाद विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को इन फर्जी लेटर पैडों के बारे में पता चला।

फिर 14 अक्टूबर को विधायक ने सीईओ (CEO) को पत्र लिखकर साफ किया कि उन्होंने ऐसी कोई शिकायत (बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह के फर्जी लेटरपैड का मामला) नहीं की है। उन्होंने यह भी बताया कि जो भी पत्र भेजे गए हैं, वे पूरी तरह से फर्जी हैं।

खबरें ये भी...

महू विधायक उषा ठाकुर ने अपने समर्थक, चुनाव संचालक को बांटी सीएम स्वेच्छानुदान राशि

विदिशा में सीनियर वकील को सरेराह पड़े थप्पड़, शिवराज के करीबी नेता और विधायक पर भी लगे आरोप

MP News एमपी पुलिस अशोकनगर बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी बीजेपी विधायक जगन्नाथ सिंह के फर्जी लेटरपैड का मामला
Advertisment