/sootr/media/media_files/2025/08/27/bjp-mla-narendra-singh-kushwaha-bhind-collector-sanjeev-srivastava-mobile-incident-2025-08-27-21-49-38.jpg)
Photograph: (The Sootr)
BHIND. भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच तनातनी की खबरेंतो आपने पढ़-सुन ली होंगी। द सूत्र लाया है उससे आगे की खबर। खबर यह है कि भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का मोबाइल छीनकर घर ले गए। इस तरह से कलेक्टर का मोबाइल 4 घंटे तक भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के कब्जे में रहा।
जानकारी के मुताबिक, भिंड से भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह प्रदर्शनकारी किसानों के साथ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बंगले पर पहुंचे थे। खाद संकट को लेकर 11 बजे के आसपास विधायक जी कलेक्टर बंगले के बाहर धरने पर बैठे थे। इस बीच, कलेक्टर ने उनसे अंदर आकर बातचीत करने की बात कही। लेकिन, वे कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग पर अड़ गए।
अवैध रेत कारोबार की बात पर भड़के विधायक कुशवाह
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बार-बार उनसे अंदर बैठकर बात करने को कहा। इससे कुशवाह भड़क गए। इस बीच कलेक्टर ने विधायक कुशवाह को कहा कि वो रेत का अवैध कारोबार नहीं होने देंगे। इतना सुनते ही कुशवाह अपना आपा खो बैठे और कलेक्टर पर वसूली के आरोप लगाने लगे। इन सबके बीच अपनी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीवास्तव ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें... खाद संकट पर भिंड के बीजेपी विधायक नरेंद्र कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव भिड़े
कलेक्टर के हाथ से छीना मोबाइल
सूत्रों के मुताबिक, कलेक्टर की अवैध रेत कारोबार की बात सुनकर आपा खो बैठे विधायक कुशवाह ने कलेक्टर के हाथ से मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया। इतना ही नहीं, विधायकजी मोबाइल अपने साथ ही ले गए।
4 घंटे विधायक के कब्जे में रहा कलेक्टर का मोबाइल
कलेक्टर का मोबाइल 3 बजे तक यानी 4 घंटे तक विधायक नरेंद्र कुशवाह के कब्जे में रहा। इस बीच, टीआई और दूसरे अफसरों ने भाजपा विधायक की काफी मिन्नतें कीं, जिसके बाद 3 बजे क्लेक्टर श्रीवास्तव को अपना मोबाइल वापस मिल पाया।
अवैध रेत खनन की बात पर भड़के थे विधायक कुशवाह
भिंड जिला कलेक्टर और BJP विधायक की तनातनी विधायक ने लगवाए 'कलेक्टर चोर है' के नारे, कलेक्टर ने भी विधायक से कहा, औकात मे रहो, चोरी नहीं चलने दूंगा#Bhind#BJP#CollectorVsMLA#PoliticalDrama#BhindPolitics#CollectorChorHai#BJPMLA#PublicDispute#PoliticalTension… pic.twitter.com/ZlR37Jz306
— TheSootr (@TheSootr) August 27, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा और सुना जा सकता है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह से दो टूक कह दिया कि वो अवैध रेत का कारोबार नहीं होने देंगे।
इसके बाद ही बीजेपी विधायक भड़के और कलेक्टर को मारने आगे बढ़े, लेकिन कलेक्टर के सुरक्षाकर्मियों ने विधायक को रोक दिया। इसके बाद विधायक अपने समर्थकों से कहते सुनाई दिए कि नारे लगाओ। इसके बाद समर्थक भी जोश में आए और मामले ने और तूल पकड़ लिया। इसी के बाद मोबाइल छीनने वाला घटनाक्रम हुआ।
ये भी पढ़ें... भिंड में बीईओ को थप्पड़ मारने के मामले में बीजेपी नेता के खिलाफ 16 दिन बाद FIR
बता दें कि चंबल संभाग में अवैध रेत खनन कोई नई बात नहीं है। पहले भी वहां के स्थानीय विधायकों और मंत्रियों पर अवैध रेत खनन के आरोप लगते रहे हैं। कुछ महीने पहले ही मध्यप्रदेश के मंत्री एदल सिंह कषाना ने इन रेत माफियाओं को पेट माफिया कहा था और उनके इस बयान के बाद उनके ही बेटे पर अवैध रेत खनन के आरोप लगे थे।
फिलहाल भिंड कलेक्टर और बीजेपी विधायक का ये वीडियो सुर्खियों में है और आगे इस मामले में क्या नया मोड़ आता है। ये देखने वाली बात होगी। बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह | भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह
ये भी पढ़ें... IAS संजीव श्रीवास्तव की रॉबिनहुड सी छवि, विवादों से नाता... भेष बदलकर कई दफा मारी रेड
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩