BJP विधायक प्रीतम लोधी बोले- दिग्विजय के समय सड़कों की हालत ओमपुरी जैसी, हमने श्रीदेवी जैसा बनाया

मध्यप्रदेश भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने सड़कों के खराब हालात पर बयान दिया। उन्होंने सड़कों की तुलना श्रीदेवी और ओम पुरी से की। इस बयान पर राजनीतिक विवाद छिड़ गया है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
bjp-mla-pritam-lodhi

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश में बारिश के मौसम में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर राजनीति तेज हो गई है। विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है। भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने सड़कों की तुलना ओम पुरी और श्रीदेवी से की। उनका बयान अब राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।

मध्यप्रदेश में सड़कें श्रीदेवी जैसी 

शिवपुरी जिले के भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह के समय सड़कों की हालत बहुत खराब थी, और उन्हें ओम पुरी के जैसा बताया।

अब भाजपा शासन में इन सड़कों को सुधार कर श्रीदेवी जैसा सुंदर बना दिया गया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है और यह स्थिति अस्थायी है।

ये खबरें भी पढ़ें...

अब हाईकोर्ट में मामलों के निपटारे और न्यायिक व्यवस्था को मिलेगी मजबूती, 11 नए जज हुए नियुक्त

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब बिना झंझट के बदलें प्रोफाइल पिक्चर!

सारी सड़कें वाटर पार्क हो गई हैं

प्रीतम लोधी ने जब अपनी यात्रा के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा कि ओला कैब से विधानसभा पहुंचने का कारण यह था कि सड़कों पर बहुत पानी जमा हो गया था। उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि सारी सड़कें वाटर पार्क जैसी हो गई हैं।

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इन सड़कों को ठीक करने के लिए भगवान इंद्र से समझौता करना पड़ेगा, जो इन दिनों बहुत ज्यादा बारिश कर रहे हैं।

विपक्ष का पलटवार

भाजपा विधायक के इस बयान पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने प्रीतम लोधी के बयान को महिलाओं का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी जैसी तुलना करना महिला शक्ति का अपमान है।

वहीं, कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल ने भी इस बयान को गलत बताया और भाजपा नेताओं पर महिला विरोधी बयान देने का आरोप लगाया।

ये खबरें भी पढ़ें...

यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे की राख को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका

सावन के तीसरे सोमवार को निकली भगवान महाकाल की सवारी, चंद्रमौलेश्वर-मनमहेश रूप में दिए दर्शन

प्रीतम लोधी के बयान और विवाद

प्रीतम लोधी पहले भी अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं। कुछ महीने पहले, उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर कहा था कि देश में अब मोदी और लोधी का सिक्का चलेगा। उनका मानना था कि इस फैसले से ओबीसी समाज को फायदा होगा और उन्हें राजनीतिक भागीदारी मिलेगी।

PWD मंत्री का बयान

सड़कों के गड्ढों पर पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा था कि कोई तकनीक नहीं है, जो यह सुनिश्चित कर सके कि भविष्य में सड़कों पर गड्ढे न हों। उनका कहना था कि सड़कों के होते हुए गड्ढे आते रहेंगे, क्योंकि सड़कें स्थायी नहीं हो सकतीं।

मध्यप्रदेश की सड़कें

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

 

मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक प्रीतम लोधी भाजपा विधायक पीडब्ल्यूडी मंत्री शिवपुरी श्रीदेवी ओम पुरी मध्यप्रदेश की सड़कें