/sootr/media/media_files/2026/01/30/bjp-mla-ramesh-khatik-brother-police-viral-video-2026-01-30-11-21-28.jpg)
Shivpuri News:शिवपुरी में गुरुवार को पुलिस और करेरा विधानसभा सीट के भाजपा विधायक रमेश खटीक के भाई के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
यह घटना थाने के बाहर हुई, जब पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे मामला और बढ़ गया।
/sootr/media/post_attachments/3292d221-cf7.png)
क्या है पूरा मामला
गुरुवार को पुलिसकर्मी नरवर थाना क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान भाजपा विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद खटीक अपनी बाइक से थाने के पास पहुंचे। भागचंद खटीक बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे, तो पुलिस ने उनकी बाइक रोक ली।
भागचंद किसी और की गाड़ी छुड़वाने आए थे और खुद फंस गए। इस दौरान उन्होंने परिचित की गाड़ी छुड़वाने की कोशिश की।
पुलिसकर्मी ने उन्हें समझाया और कहा कि वे अधिकारी से बात करें। फिर भागचंद ने अपने परिचित से कहा कि गाड़ी लेकर चलो। आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी परमल कुशवाह ने गुस्से में आकर उनकी बाइक की चाबी निकाल ली।
/sootr/media/post_attachments/f526d758-4e9.png)
चाबी निकाली, भड़क उठे खटीक
जब सिपाही ने चाबी निकाली, तो भागचंद खटीक भड़क उठे। सिपाही से सवाल किया कि तू कानून जानता है, गाड़ी की चाबी कैसे निकाली?
भागचंद ने गुस्से में सिपाही से चाबी छीनने का प्रयास किया। इस दौरान, सिपाही ने चाबी को थाना परिसर में फेंक दिया।
कॉन्स्टेबल ने निकाली गर्मी! बोला- वर्दी यहीं उतार दूंगा
सिपाही ने कहा कि गाड़ी को अंदर (थाने में) रख लेता हूं, तो भागचंद गुस्से में आकर बोले कि तू गाड़ी घर लेकर आएगा? यह सुनकर आरक्षक रामवीर बघेल ने जवाब दिया कि गाड़ी घर नहीं ला रहे, चाहे तुम फांसी लगा लो। वर्दी यहीं उतार दूं क्या?
इतना दबाव मत डालो। मैं किसी का नौकर नहीं, जनता का नौकर हूं। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया।
/sootr/media/post_attachments/3706270e-4eb.png)
क्या बोले विधायक रमेश खटीक के भाई
बीजेपी विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद खटीक ने कहा कि पहले हमारी साथी टीचर की गाड़ी रोकी गई। जब मैं आया, तो मेरी गाड़ी की भी चाबी निकाल ली। हमने कहा कि चालान भर देंगे। हालांकि, मामला बाद में शांत हो गया। अब ऑनलाइन चालान का मैसेज भी आ गया है।
टीआई का बयान
नरवर थाना के टीआई विनय यादव ने कहा कि चेकिंग के दौरान विधायक के भाई की गाड़ी को रोका गया था। चालानी कार्रवाई की गई है।
/sootr/media/post_attachments/46fa4fdb-1b2.png)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us