इंदौर में नगर निगम के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प, उठा-उठाकर पुलिस वैन में बैठाया

इंदौर के भागीरथपुरा कांड से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। यूथ कांग्रेस ने निगम के गेट पर प्रदर्शन किया है। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर गेट बंद किया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Bhagirathapura-incident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. इंदौर नगर निगम की लापरवाही से हुए भागीरथपुरा कांड ने पूरे प्रदेश के राजनीति में उबाल ला दिया है। कांग्रेस को फिर एक बार बड़ा मुद्दा हाथ लगा है। निगम के गेट पर यूथ कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने पहले से ही गेट बंद करा दिया था। साथ ही बैरिकेड लगाए गए थे। 

जमकर हुई नारेबाजी, पुतला जलाने की कोशिश

 इंदौर के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित पटेल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष ग्रामीण विपिन वानखेड़े, पार्षद राजू भदौरिया, अमन बजाज के साथ ही कई नेता शामिल थे। इन्होंने निगम में जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पहले ही उन्हें रोक लिया। नेताओं ने पुतला जलाने की कोशिश की लेकिन उसे छीनने में भी पुलिस से भारी झड़प हुई। 

Bhagirathapura

इंदौर नगर निगम में सरकार ने फिर IAS पर जताया भरोसा, सिसोनिया को हटाकर आकाश सिंह, प्रखर और पाठक आए

यह हत्याएं है, मौत नहीं है

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह कोई मौत नहीं है, बल्कि हत्याएं हैं। इसकी सजा मिलना चाहिए और दोषियों पर आपराधिक मुकद्दमा होन चाहिए। जिम्मेदारों को इस्तीफा देना चाहिए। नेताओं ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अन्य के  इस्तीफे की मांग की।साथ ही उचित मुआवजे की मांग भी मृतक के परिजनों के लिए की गई है। 

इंदौर हाईकोर्ट में भागीरथपुरा पर जवाब स्थिति अंडर कंट्रोल, 4 की मौत मानी, 201 भर्ती, मीडिया न्यूज पर कंट्रोल के लिए भी याचिका

राहुल गांधी और जीतू पटवारी भी बोले

इस मामले में लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। उन्होंने इसे लेकर बीजेपी के डबल ईंजन की सरकार को घेरा है। साथ ही जिम्मेदारों के इस्तीफे और कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इन मौतों को हत्याएं बताते हुए जिम्मेदारों के इस्तीफे की मांग की है। साथ ही आपराधिक मुकदमा की बात की है। इसके पहले कांग्रेस ने बाणगंगा थाने में जिम्मेदारों पर एफआईआर करने की मांग के साथ आवेदन दिया था।

इंदौर EOW ने 2.56 करोड़ के घोटाले में मनीष और नेहा तांबी, बैंक प्रबंधक, पैनल वकील पर किया केस

इंदौर भागीरथपुरा में दूषित पानी से ही हुई मौत, सैंपल की जांच रिपोर्ट से खुलासा, अब तक 14 मौत

उधर सीएम दे चुके कार्रवाई के आदेश

 इंदौर के भागीरथपुरा कांड में 15 मौत के बाद आखिरकार सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ों को भी राडार पर ले लिया है। निगमायुक्त आईएएस दिलीप यादव को कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा। साथ ही आईएएस अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया हटाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही नगर निगम में 17 साल से प्रतिनियुक्ति पर जमे और लगातार जल वितरण काम देख रहे कार्यपालन इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव से भी काम वापस लिया जाएगा। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में तीन अपर आयुक्तों की नई नियुक्ति आदेश जारी हो जाएंगे।

इंदौर नगर निगम इंदौर आईएएस दिलीप यादव भागीरथपुरा कांड भागीरथपुरा
Advertisment