इंदौर हाईकोर्ट में भागीरथपुरा पर जवाब स्थिति अंडर कंट्रोल, 4 की मौत मानी, 201 भर्ती, मीडिया न्यूज पर कंट्रोल के लिए भी याचिका

इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से फैले डायरिया के चलते अभी तक 15 की मौत हो चुकी है। इन हालात के बीच शासन ने कोर्ट को अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंप दी है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
indore bhagirathpura diarrhea outbreak high court update
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

5 पॉइंट में पूरा मामला समझें...

  • इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से फैले डायरिया के चलते अभी तक 15 की मौत हो चुकी है।
  • स्थानीय खबरों में 15 मौतें बताई जा रही हैं। शासन ने आधिकारिक तौर पर केवल 4 मौतों की ही पुष्टि की है।
  • अस्पताल में अभी भी 201 लोग भर्ती हैं, जिनमें से 32 मरीजों का इलाज ICU में चल रहा है।
  • शासन ने जवाब दिया है कि स्थिति अब पूरी तरह अंडर कंट्रोल है।
  • सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए मीडिया कंट्रोल की मांग की गई है।

INDORE- इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से फैले डायरिया के चलते अभी तक 15 की मौत हो चुकी है। 201 अभी भी अस्पताल में है जिसमें 32 आईसीयू में हैं। इन हालात के बीच शासन ने इंदौर हाईकोर्ट में जनहित याचिकाओं पर स्टेटस रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट में शासन ने जवाब दिया है कि स्थिति अब पूरी तरह अंडर कंट्रोल है।

नए मरीज आने में कमी हो गई है और सभी सिस्टम तालमेल से काम कर रहे हैं। वहीं एक इंटरविनर याचिका में मीडिया कंट्रोल की मांग की गई है। अब सुनवाई 6 जनवरी को होगी। 

indore bhagirath pura news

चार की मौत को ही माना

वहीं हाईकोर्ट में पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट में शासन ने चार ही मौत को माना है। इसमें उर्मिला, तारा, नंदलाल और हीरालाल की मौत को ही डायरिया के कारण मान्य किया गया है। बाकी मौतों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। वहीं बताया गया कि अभी तक 294 लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे इसमें से 93 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 201 अभी भर्ती है। इसमें 32 आईसीयू में एडमिट है। 

ये खबर भी पढ़िए...भागीरथपुरा कांड- वर्षों पहले ही हो गया था दूषित जल का खुलासा, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निगम को 3 बार लिखे पत्र, लेकिन ध्यान नहीं दिया

bhagirathpura
Photograph: (THESOOTR)

मीडिया कंट्रोल के लिए लगी याचिका

वहीं परदेशीपुरा के व्यक्ति भगवान भराणे ने इंटरविनर बनकर याचिका दायर की है। उनकी ओर से अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल पेश हुए। उन्होंने मांग की है कि इस मामले को लेकर फेक न्यूज भी काफी आ रही है। इसमें अस्पतालों में दो हजार मरीज भर्ती होना बताया जा रहा है। रोज 10-15 मौत की बात की जा रही जो फर्जी है। सोशल मीडिया से भी फेक न्यूज प्रसारित हो रही है।

इन न्यूज पर कंट्रोल की जाए और सही अथेंटिक न्यूज ही प्रसारित हो इसके लिए निर्देश जारी किए जाएं। भराणे ने बताया कि उनके पिता भी इस घटना से प्रभावित होकर अस्पताल में भर्ती है। इन फेक न्यूज से हमारे परिवार और रहवासियों में डर है कि उनके साथ भी कुछ गलत हो सकता है। मानसिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में इन्हें कंट्रोल किया जाए। 

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर भागीरथपुरा में दूषित पानी से ही हुई मौत, सैंपल की जांच रिपोर्ट से खुलासा, अब तक 14 मौत

indore bhagirath pura news

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर भागीरथपुरा कांड अब ठंडा करने की कवायद, दो अधिकारी और मिलेंगे, बड़ों को बचाएंगे

शासन ने यह भी बातें स्टेटस रिपोर्ट में कहा-

वहीं शासन द्वारा पेश की गई स्टेटस रिपोर्ट में अपनी पीठ जमकर थपथपाई है। इसमें कहा है कि डायरिया के केस आते ही तत्काल 29 दिसंबर से टीम सक्रिय हो गई थी। प्रशासन ने 30 दिसंबर को ही आदेश जारी कर दिए थे अस्पताल में कोई शुल्क नहीं लिया जाए।

सभी एरिया में 30 से ज्यादा टीम लगा दी थी जिसमें 100 से ज्यादा कर्मचारी थे। पानी के टैंकर से रोज वाटर सप्लाय की जा रही है। निगमायुक्त, अपर आयुक्त के साथ ही सभी अधिकारी खुद एसीएस ने भी मौके का दौरा किया। लगातार मॉनीटरिंग हो रही है और अधिकारी सतत दौरा कर रहे हैं। सभी को उपचार दिया जा रहा है। लीकेजा का कारण भी पुलिस चौकी के टवायलेट का पता लगाकर इसे ठीक किया गया है, बाकी लगातार जांच और मॉनीटरिंग हो रही है। 

indore bhagirath pura news

ये खबर भी पढ़िए...Indore News : भागीरथपुरा कांड: सीएम ने ली बैठक, बोले-जरूरत पड़ेगी तो बड़ी कार्रवाई करेंगे

इन्होंने लगाई है याचिकाएं

भागीरथ पूरा पानी कांड मामले में मामले में दो जनहित याचिका लगी है, एक इंटरविनर याचिका अधिवक्ता अभिनव धनोतकर द्वारा लगी है। एक हाई कोर्ट बार अध्यक्ष रितेश ईनाणी ने दायर की है। वहीं दूसरी याचिका अधिवक्ता मनीष यादव, करण बैरागी के माध्यम से याचिकाकर्ता पूर्व पार्षद महेश गर्ग और प्रमोद द्विवेदी के द्वारा दायर की गई है। इसमें दोषियों पर आपराधिक मुकदमाृ करने, पीड़ितों का निःशुल्क इलाज कराए जाने सहित विभिन्न मांगे की गई है।

Indore News इंदौर हाईकोर्ट मनीष यादव भागीरथपुरा कांड भागीरथपुरा
Advertisment