नर्मदापुरम से बीजेपी सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने भोपाल में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कांग्रेस और विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों के लिए यह गर्व की बात है कि इस बार गेहूं के दाम सबसे ज्यादा प्रदेश में मिलेंगे। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का धन्यवाद भी किया।
IIT करने वाले भी बनना चाहते किसान
चौधरी ने आगे कहा कि पहले किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता था, लेकिन अब IIT (Indian Institute of Technology) करने वाले भी किसान बनना चाहते हैं। उनका यह बयान किसानों के प्रति बढ़ते रुझान को दर्शाता है। उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों की लाशों पर रोटी सेकने का काम किया है।
ये खब भी पढ़िए... बीजेपी नेता के होटल पर चला सीएम मोहन यादव का बुलडोजर, कार्रवाई से बौखलाए
कमलनाथ के बयानों पर तंज
चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह अब सिर्फ बयानों तक ही सीमित रह गए हैं। उनके द्वारा सरकारी कर्मचारियों के बारे में दिए गए बयान पर तंज कसते हुए सांसद ने कहा कि कमलनाथ अब जिंदा रहने के लिए धमकी वाले बयान दे रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए... रायपुर नगर निगम में बीजेपी 15 साल बाद फिर बनाएगी अपना ये रिकॉर्ड
किसानों के लिए सरकार की योजनाएं
बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि सरकार ने किसानों को सीधे डीबीटी (DBT) के जरिए लाभ दिया है। 82 लाख किसानों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाया गया है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) ने क्रेडिट कार्ड योजना शुरू कर किसानों को लाभ पहुंचाया था। चौधरी ने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बीमारू प्रदेश को विकसित प्रदेश में बदला। वर्तमान में 2600 रुपए में गेहूं मिल रहा है और इस बार के बजट में किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है।
ये खबर भी पढ़िए... बीजेपी नेता के होटल पर चला सीएम मोहन यादव का बुलडोजर, कार्रवाई से बौखलाए
ये खबर भी पढ़िए... यूनियन कार्बाइड: जीतू के बयान पर, सीएम का पलटवार, कांग्रेस ने भोपाल में बांटी थी मौत