यूनियन कार्बाइड: जीतू के बयान पर, सीएम का पलटवार, कांग्रेस ने भोपाल में बांटी थी मौत

मध्य प्रदेश में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को लेकर सियासत गर्म है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए पानी की जांच की चुनौती दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पलटवार कर कांग्रेस को हादसे का जिम्मेदार बताया।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
union-carbide-toxic-waste
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एमपी में यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के जहरीले कचरे को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने इस मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पीथमपुर (Pithampur) में कचरा जलाकर जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रही है। पटवारी ने सोशल मीडिया X (Twitter) पर लिखा कि यदि इस कचरे में जहर नहीं है, तो सरकार रामजी कंपनी (Ramji Company) के आसपास के 10 किमी क्षेत्र के पानी की जांच करवा ले। अगर इसमें कैंसर के तत्व नहीं मिले, तो वह सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...पीथमपुर में जलाया जा रहा यूका का जहरीला कचरा, 24 थानों की पुलिस तैनात

CM मोहन यादव का पलटवार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने पटवारी के बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यूनियन कार्बाइड का कचरा कांग्रेस का ही फैलाया हुआ था, जिसे अब भाजपा सरकार साफ कर रही है। CM ने कहा, कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। भूल गए कि उनकी सरकार ने भोपाल में मौत बांटी थी? अगर हजारों लोग मारे गए, तो वह कांग्रेस के कारण ही मारे गए थे। उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट का फैसला आ चुका है और सरकार उसके अनुसार काम कर रही है।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम डॉ. मोहन यादव बोले यूका कांग्रेस का पाप है, बीआरटीएस पर फ्लाईओवर बनाएंगे

जीतू पटवारी ने दी सीएम को चुनौती

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री, इंदौर के मंत्रियों और कलेक्टर को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, "मेरे साथ चलिए, पानी के सैंपल की जांच करवा लीजिए। स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कोर्ट के आदेश का सहारा लेकर जनता की भावनाओं को अनदेखा कर रही है। पटवारी ने कहा कि इंदौर ने भाजपा को कई विधायक, सांसद और महापौर दिए, लेकिन बदले में भाजपा ने शहर को जहर दिया।

ये खबर भी पढ़िए...यूका के कचरे का पीथमपुर में ट्रायल रन आज से ही, सुप्रीम कोर्ट से नहीं लगी रोक

राजनीतिक बयानबाजी से जनता असमंजस में

इस पूरे घटनाक्रम से जनता भ्रमित है। सरकार का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश मानते हुए कचरा नष्ट किया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस इसे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बता रही है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार पारदर्शिता नहीं रख रही है। दूसरी ओर, सरकार कांग्रेस पर इस त्रासदी का जिम्मेदार ठहराकर खुद को बचाने की कोशिश कर रही है।

ये खबर भी पढ़िए...यूका कचरा पर सुप्रीम कोर्ट आदेश- सभी विशेषज्ञों की रिपोर्ट से बताइए, सावधानी के सबूत दीजिए

 



यूनियन कार्बाइड भोपाल यूका कचरा जलाने का विरोध कांग्रेस जीतू पटवारी बीजेपी पीथमपुर कचरा Mohan Yadav यूका सीएम मोहन यादव एमपी हिंदी न्यूज