कुंभ स्नान पर बयान पर मचा बवाल, BJP ने फूंका खड़गे का पुतला, तेलंगाना सीएम के शब्दों का भी विरोध

महू में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के कुंभ स्नान पर दिए बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है। भोपाल में बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए खड़गे का पुतला फूंका। वहीं तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी के विवादित बयान को बीजेपी हमलावर हो गई है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Protest against Congress President Kharge statement on Kumbh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महू में महाकुंभ स्नान पर दिए बयान पर बवाल मचा हुआ है। बीजेपी अब खड़गे और कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। मंगलवार, 28 जनवरी को खड़गे के बयान में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया। बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाकर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार के नेतृत्व में किया गया।

जानें रैली में खड़गे ने क्या कहा था...

दरअसल, डॉ. अंबेडकर की जन्मस्थली महू में सोमवार (27 जनवरी) कांग्रेस द्वारा जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली आयोजित की गई। रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि गंगा में डुबकी लगा लेने से गरीबी दूर होती है? क्या इससे खाना मिलता है?" 

खड़गे के इस बयान के बीजेपी में खासा आक्रोश है। अब बीजेपी ने खड़गे और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी के बयानों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। माफी मांगने की मांग की है। बीजेपी का कहना है कि खड़गे का यह बयान न केवल हिंदू धर्म का अपमान है, बल्कि यह महाकुंभ जैसी धार्मिक और सांस्कृतिक घटनाओं का भी अपमान करता है।

रेवंत रेड्डी के बयान पर भड़के सिंधिया, PM मोदी की महमूद गजनवी से की थी तुलना

महमूद गजनवी से पीएम मोदी की तुलना

महू की रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी भी शामिल हुए थे, जिन्होंने रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तुलना मुहम्मद गजनवी से की थी। अब रेड्डी के इस बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखा पलटवार किया।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी का बयान

महू में रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्‌डी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। रेवंत रेड्डी ने कहा कि जैसे महमूद गजनवी ने हिंदुस्तान को लूटने की कोशिश की थी, वैसे ही पीएम मोदी संविधान को बदलने और आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनकी ये कोशिशें सफल नहीं होंगी। क्योंकि महात्मा गांधी ने ब्रिटिशों को हराकर इस देश को बचाया था। उन्होंने यह भी कहा कि 'आज वही ब्रिटिश जनता पार्टी (बीजेपी) के नाम से चल रही है, और राहुल गांधी उसी पार्टी को हराने के लिए खड़े हैं।'

इंदौर में राहुल, खड़गे, सीएम, वीडी, दिग्गी, नाथ, पटवारी, रेड्डी, आर्य इसलिए चर्चा में आए

यह बयान घोर निंदनीय, माफी मांगे रेवंत रेड्डी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम रेवंत रेड्डी के बयान को घोर निंदनीय बताया है। सिंधिया ने एक्स पर लिखा कि भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक विदेशी लुटेरे और आक्रांता महमूद गजनवी से करके कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने अपनी नफरती मानसिकता का परिचय दिया है। मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग शर्मनाक है। ये बयान केवल पीएम का अपमान नहीं है, बल्कि देश के उन करोड़ों गरीबों, वंचितों, महिलाओं और आदिवासी भाइयों का अपमान है, जिनके जीवन को बदलने के लिए वह दिन-रात जुटे हुए हैं। कांग्रेस और रेवंत रेड्डी को इस घृणित बयान के लिए पीएम मोदी और जनता माफी मांगनी चाहिए।

BJP आयोजन में बैकड्राप में पहली बार अंबेडकर, मंच पर दलित नेता, सफाई कर्मी को पादुका

वीडी शर्मा ने बोला तीखा हमला

मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर तीखा हमला बोला है। वीडी शर्मा ने एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान करके रेवंत रेड्डी ने करोड़ों देशवासियों का अपमान किया है, जिसके लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। रेवंत रेड्डी को इस गलत बयान के लिए पीएम मोदी और देश की जनता से माफी मांगें।

राहुल गांधी के महू में दिए इस बयान पर भड़क गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Bhopal News भोपाल न्यूज कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी मध्य प्रदेश सिंधिया तेलंगाना कांग्रेस  सीएम रेवंत रेड्डी