इंदौर में राहुल, खड़गे, सीएम, वीडी, दिग्गी, नाथ, पटवारी, रेड्डी, आर्य इसलिए चर्चा में आए

कांग्रेस की महू में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली और इंदौर में सीएम मोहन यादव का हितग्राही सम्मेलन राजनीतिक बयानों से भरा रहा। दोनों मंचों पर राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने अपने बयान दिए, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
congress mhow rally indore cm mohan conference
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. इंदौर में सोमवार 27 जनवरी को महू में कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली रही तो वहीं इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव का हितग्राही सम्मेलन हुआ। इस दौरान दोनों ही मंचों पर राष्ट्रीय स्तर के कई बड़े नेताओं का जमघट रहा। इस दौरान कई नेताओं के कई डॉयलाग और विवादित बोल चर्चा में आए, तो किसी नेता की हरकतें भी चर्चा का विषय बन गई।

कांग्रेस के नेताओं के बोल और हरकतें

राहुल गांधी- लोकसभा में विपक्ष के नेता

1. आईआईटी, आईआईएम वालों को रोजगार नहीं मिल रहा है, आपकों कहां से मिलेगा, गुलाम बनाया जा रहा है आपको। आपकी लाइफ बर्बाद हो रही है, जिदंगी खत्म हो रही है और आप देखते जा रहे हो। 
2. कांग्रेस के आते ही हर जातिगत जनगणना होगी और पता लगाएंगे हर संस्था में एसटी, एसी, ओबीसी जो देश का 90 फीसदी है उसकी कितनी हिस्सेदारी है, स्कूल किसके हैं, अस्पताल किसके हैं, हमने तेलंगाना में काम शुरू कर दिया है और कर्नाटक में भी कर रहे हैं। 
(राहुल गांधी ने खाटू श्याम की फोटो नहीं ली और बाबा साहब की प्रतिमा लेने के लिए खड़े नहीं हुए, राहुल गांधी ने मंच से नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उमंग सिंघार का नाम तो लिया लेकिन प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का नाम नहीं लिया)

PCC चीफ जीतू पटवारी ने मंच से मांगी राहुल गांधी से माफी, बोले- हो गई बड़ी गलती

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष- मल्लिकार्जुन खड़गे

  1. गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या, पेट को खाना मिलेगा क्या। बीजेपी नेताओं में गंगा स्नान की होड़ लगी है। लोग कॉम्पटीशन में डुबकी मार रहे हैं। जब तक टीवी में डुबकी अच्छी नहीं आती है तब तक डुबकी मारते रहते है
  2. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने इतने पाप किए हैं की सौ जन्म में भी यह स्वर्ग में नहीं जा सकते। इन्हें बार बार नरक ही मिलेगा।
  3. मंच से बाबा साहब का एक पत्र दिखाया जो उन्होंने अपने मित्र कमलकांत को लिखा था। इसके जरिए खड़गे ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है कि उन्हें नेहरू ने चुनाव में हरवाया, पत्र में साफ लिखा कि सावरकर पर आरोप लगाए हैं कि उनकी साजिश के कारण वह हारे।

आरएसएस और बीजेपी देशद्रोही

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा कि मैंने इतिहास में पढ़ा था कि मोहम्मद गजनवी हिंदुस्तान को लूटने आया था, वैसे ही मोदी जी संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं। यह ब्रिटिश जनता पार्टी (बीजेपी) के खिला लड़ाई है। उन्होंने  आरएसएस और बीजेपी देशद्रोही बताया।

कांग्रेस की महू रैली : मंच से अडानी-अंबानी और मोदी सरकार पर राहुल गांधी का हल्ला बोल

जब जमकर भड़क गए दिग्विजय सिंह

उधर कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था होने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भड़क गए और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को मंच से कहा कि- सुनो एनएसयूआई के लड़कों, ये झंडे नीचे करो, नीचे करो, नीचे करो यह झंडे... क्या कर रहे हो आप ये, आप राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात नहीं मान रहे, आपके पूर्व अध्यक्ष की बात नहीं मान रहे, आप कौन सी पार्टी में हो, नीचे करो झंडे, नीचे करो झंडे, यह क्या तरीका है आप लोगों का यहां क्या मीटिंग बिगाड़ने आए हो आप लोग।

गंगा स्नान पर बयान देकर घिरे मल्लिकार्जुन खरगे, बीजेपी ने पूछा- क्या हज यात्रा पर ऐसा कह सकते हैं?

कमलनाथ क्यों गए सभा के बीच में...

उधर, राहुल गांधी का भाषण खत्म होते ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उठकर चले गए। इसे लेकर बीजेपी ने तंज कसा। वहीं जानकारी आई है कि उन्हें छिंदवाड़ा पहुंचना था और वहां शाम के बाद फ्लाइट लैंड नहीं होती है, इसलिए वह पहले निकल गए।

जीतू पटवारी की माफी

राहुल गांधी ने उद्बोधन शुरू करने के दौरान जीतू पटवारी का नाम ही नहीं लिया। उधर जीतू पटवारी ने स्वागत भाषण में माफी मांगी और कहा कि मध्य प्रदेश से दस लोकसभा सीट ले आते तो दिल्ली में नरेंद्र मोदी की नैय्या डूब जाती इसके लिए मैं सार्वजनिक तौर पर माफी मांगता हूं।

उमंग सिंघार के गुब्बारे

वहीं चर्चा में राउ से लेकर महू तक लेग पोस्टर भी रहे। इन पोस्टर में कमलनाथ और दिग्विजिय सिंह कम ही जगह दिखे। उधर आश्चर्यजनक रूप से सज्जन सिंह वर्मा पोस्टर, होर्डिंग में काफी हाइलाइट हुए। उधर, मंच के पहले इंट्री गेट पर ही उमंग सिंघार ने बाजी मारी और उन्होंने अपने नाम के बड़े-बडे बैलून लगवा दिए। उमंग सिंघार मित्र मंडल द्वारा जमकर पोस्टर, बैनर और कटआउट लगाए गए, यहां वह जीतू पटवारी को पछाड़ते हुए नजर आए।

BJP आयोजन में बैकड्राप में पहली बार अंबेडकर, मंच पर दलित नेता, सफाई कर्मी को पादुका

बीजेपी नेताओं ने जमकर किया हमला

वहीं हितग्राही सम्मेलन के दौरान बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

सीएम डॉ. मोहन यादव...

  • मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरह इंट्री ली। हितग्राहियों पर जमकर फूल बरसाए। इसके बाद सफाईकर्मियों को बाद में चरण पादुका पहनाई। 
  • सीएम ने कहा- कांग्रेस लगातार झूठ बोलती है। बहुत बेशर्म है, चुल्लु भर पानी में डूब मरो
  • राजनीतिक पर्यटन के लिए महू आए हैं। 
  • नकली गांधियों ने असली को मार दिया, वोट के चक्कर में सरनेम नहीं बदलते और गांधी लिखते हैं, हमारे यहां बेटी, बहन की शादी होती है तो सरनेम बदलते हैं, लेकिन प्रियंका वाड्रा की जगह गांधी लिखती है।
  • इन्होंने अपने परिवार के सिवा किसी को भारत रत्न नहीं दिया। इन्हें तो कान पकड़कर घर-घर माफी यात्रा निकालना चाहिए।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा..

  • राहुल गांधी अपना राजनीतिक परिवर्तन करने आए। ऐसे लोग आए हैं जिन्होंने बाबा साहब का अपमान किया है। एक बार नहीं कई बार।
  • कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान तो बार-बार किया। लेकिन संविधान में लोकतंत्र की हत्या करने का काम किसने किया। संविधान में धारा 370 के जरिए प्रावधान किया कि वहां का सफाई कर्मी जिंदगीभर सफाई कर्मी रहे।

लालसिंह आर्य, पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश

आज इंदौर के पास महू में कांग्रेस की पूरी झूठ की फैक्ट्री आई है। पूरा झूठ का पिटारा जो झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं करते वो महू में आए हैं।

राहुल गांधी जी ने बाबा साहब और संविधान का अपमान किया है। अब ये ढोंग करने क्यों आए।

Indore News सीएम मोहन यादव इंदौर न्यूज राहुल गांधी कांग्रेस जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जिन खड़गे