/sootr/media/media_files/2025/01/27/TfRlmZczi5ul3pHhXqgX.jpg)
INDORE. महू में कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली के दौरान स्वागत भाषण पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दिया। इस दौरान वह मंच से ही राहुल गांधी से क्षमा मांगने लगे। इस पर सभी चौंक गए। जीतू ने माना कि यह चूक हुई है और यदि यह काम कर लेता तो दिल्ली में बात कुछ और होती।
इसलिए मांगी माफी
जीतू पटवारी ने कहा कि मैं राहुल जी आपसे क्षमाप्रार्था हूं। यदि लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश से 10 सीट मिल जाती, तो दिल्ली में नरेंद्र मोदी की नैय्या पार नहीं होती। मैं अपने आप को इसके लिए दोषी मानता हूं। इसकी भरपाई में आने वाले समय में करूंगा। हम सभी पदाधिकारी, और बब्बर शेर कार्यकर्ता परिवार की तरह मिलकर काम करेंगे और इस तरह करेंगे जैसे 6 महीने बाद ही चुनाव हो, इस तरह पूरे चार साल तक काम करेंगे। एक साल पहले जब विधानसभा चुनाव हारे तो भंयकर निराशा थी, लेकिन सभी के सहयोग से एक साल बाद कांग्रेस उसी ताकत से फिर खड़ी हुई है। भरोसा दिलाता हूं कि कांग्रेस का पुराना वैभव लौटाउंगा। दरअसल, मई-जून 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में पहली बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ था और सभी 29 सीट बीजेपी जीती थी।
राहुल गांधी ने महू में अडानी-अंबानी और मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- जिस दिन...
जातिगत जनगणना को लेकर किया यह वादा
वहीं जीतू पटवारी ने वादा करते हुए कहा कि एमपी कांग्रेस ने फैसला लिया है कि वह निजी स्तर पर मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना के लिए घर-घर जाएंगे। हम सभी आपकी घोषणा जातिगत जनगणना के साथ हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार यह बोले
वहीं नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उमंग सिंघार ने पहले जय-जय-जय भीम के नारे लगवाए। फिर कहा कि साल 2028 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जब से बीजेपी आई है, संविधान बदलने की बात करती है, इनके नेता कहते हैं 400 पार होंगे तो संविधान बदलेंगे। यह लंगड़ी सरकार है और कभी भी गिर सकती है। बीजेपी दलितों का अपमान करने वाली पार्टी है। यह देश को एक नहीं कर सकते हैं। अंबेडकर यानी न्याय, समानता, संविधान, धर्मनिरपेक्षता। आरएसएस विभाजन की ओर कांग्रेस जोड़ने की बात कहती है। साल 2028 में कांग्रेस सरकार बनाकर देगी।
BJP का आरोप- महू रैली में कार्यकर्ताओं 30 घंटे पहले बना खाना परोसेगी कांग्रेस
रैली में गूंजे जय भीम के नारे
उमंग सिंघार के भाषण के दौरान जय-जय-जय भीम के नारे लगे, साथ ही जय जवान जय किसान के नारे लगाए गए। सिंघार ने आगे कहा कि मोहन भागवत ने कहा कि देश अभी आजाद हुआ, राम मंदिर को लेकर हम भगवान राम का आदर करते हैं, देश आजादी में बलिदान का योगदान है, अमित शाह ने जो कहा वह सभी जानते हैं, बीजेपी दलित का अपमान करने वाली पार्टी है। देश को एक नहीं कर सकते हैं।
राहुल जी! गुल्लक टीम से जो वादा किया, वो कब निभाएंगे, बच्चे आपकी राह देख रहे हैं...
MP में बस ऑपरेटर्स की हड़ताल स्थगित, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से चर्चा के बाद लिया फैसला