BHOPAL. गुजरात की तरह मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस को एक और झटका लगा है। इंदौर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ( Akshay Kanti Bom) ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। यही नहीं, बम कांग्रेस छोड़कर अक्षय बम ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ( Kailash Vijayvargiya ) ने इसकी जानकारी दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने अक्षय बम के साथ सेल्फी शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ), राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।
बचे 21 उम्मीदवारों पर नजर, इन्होंने मैदान छोड़ा तो वाकआउट मिलेगा
रमानंद तोलानी (निर्दलीय) अजीत सिंह पिता निहाल सिंह (कम्युनिस्ट) लविश खंडेलवाल (निर्दलीय) रवि सिरवैया (निर्दलीय) नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी) लीलाधर चौहान (इंडियन नेशनल कांग्रेस एवं निर्दलीय) धर्मेंद्र सिंह झाला (भूतपूर्व वायु सैनिक) (निर्दलीय) संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी) बसंत गेहलोत (जनसंघ पार्टी) नासिर मोहम्मद (आम भारतीय पार्टी) सुनील कुमार अहिरवार (निर्दलीय) अयाज अली (निर्दलीय) पवन कुमार (अखिल भारतीय परिवार पार्टी) अभय कुमार जैन (निर्दलीय) मुदित चौरसिया (निर्दलीय) भावना संगेलिया (जनता कांग्रेस) दिलीप ठक्कर (निर्दलीय) अर्जुन सीताराम (बहुजन मुक्ति पार्टी) संजय सोलंकी (बहुजन समाज पार्टी) अंकित गुप्ता (निर्दलीय) विजय इंगले (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) मोती सिंह छतर सिंह (इंडियन नेशनल कांग्रेस) रविन्द्र लोखण्डे (निर्दलीय) सुनील तिवारी (निर्दलीय) पंकज रमेश (निर्दलीय) जयदेव परमार (निर्दलीय) ( इनके अलावा भाजपा के प्रत्याशी शंकर लालवानी है)
मंत्री और भाजपा विधायक कैलाश विजयवर्गीय का ट्वीट
विधायक रमेश मेंदोला ने भी पोस्ट कर कमल का फूल का इमेज डाला
नामांकन वापस लेने के बाद विधायक रमेश मेंदोला ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट की।
नामांकन वापस लेने के बाद विधायक रमेश मेंदोला ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट की।
इंदौर में 🪷
— रमेश मेन्दोला (मोदी का परिवार) (@Ramesh_Mendola) April 29, 2024
कांग्रेस के इंदौर के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम जी एक परिवार की पार्टी छोड़कर मोदीजी के परिवार में शामिल हो रहें है।
अक्षय जी का प्रधानमंत्री @narendramodi@AmitShah जी मान. @JPNadda जी @DrMohanYadav51 जी @vdsharmabjp जी और श्री @KailashOnline जी के नेतृत्व… pic.twitter.com/TgvTxeDhjG
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने किया ट्वीट
आज इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा में शामिल हुए हैं। कांग्रेस देश को विनाश की तरफ ले जा रही है, इसलिए उनके उम्मीदवार भी पार्टी छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 29, 2024
- माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/lkXiNc92xU
केके मिश्रा ने भी किया ट्वीट
*अक्षय बम, तुम तो “फुस्सी बम” निकले, तुमसे अच्छी तो वैश्यायें हैं, जो अपने फ़्रोफ़ेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में बिके हो* ??
— KK Mishra (@KKMishraINC) April 29, 2024
वक्त हमेशा बदलता है, जिस कारण बिके हो,वही कारण हमेशा क़ायम रहेगा और वही तुम्हें भविष्य में शिकंजे में भी लेगा*….
*विश्वासघात मंहगा पड़ेगा*
*…
चार दिन पहले प्राणघातक हमले की धारा लगी थी अक्षय पर
बता दें कि इस राजनीतिक उठापटक के बीच अक्षय कांति बम पर पहले से ही 3 अलग-अलग केस चल रहे हैं। चुनाव के बीच उनके खिलाफ 17 साल पुराना मामला फिर चर्चा में आया, जिसमें उनके खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) बढ़ गई थी।
परिवार की संपत्ति कुल मिलाकर 78 करोड़ के करीब
अक्षय की व्यक्तिगत रूप से चल संपत्ति साढ़े 8 करोड़ रुपए की है। इनमें शेयर आदि भी शामिल है। अचल संपत्ति में जमीनें हैं, जिनकी बाजार कीमत 47 करोड़ रुपए है। साढ़े 6 करोड़ रुपए की विरासत भी है। अक्षय के नाम पर करीब 56 करोड़ रुपए जबकि पत्नी व बच्चों के नाम पर लगभग 22 करोड़ रुपए की संपत्ति है। कुल संपत्ति 78 करोड़ रुपए के आसपास है।
आज था नामांकन वापसी का आखिरी दिन
बता दें कि इंदौर लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 25 अप्रैल तक नामांकन भरे गए थे। नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल यानी आज का दिन आखिरी था। इससे पहले कांग्रेस को कुछ खबर लग पाती तब तक कैलाश विजयवर्गीय ने इस 'ऑपरेशन' को अंजाम दे दिया। इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी।