मध्य प्रदेश के खजुराहो में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। नवरात्रि के आठवें दिन अपने चचेरे भाई के साथ मंदिर जा रही 9 साल की नाबालिग बच्ची को गांव के ही एक व्यक्ति ने पकड़कर पास में बने कुएं में फेंक दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई। वहीं चचेरा भाई किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा।
क्या है मामला...
बताते चलें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रहने वाले 35 साल के एक शख्स ने 9 साल की मासूम बच्ची को इसलिए कुएं में फेंक दिया, क्योंकि वह उसे चिढ़ाती थी। राजनगर थाना क्षेत्र के देवकुलिया गांव में रहने वाले गोवर्धन पटेल ने गांव की ही 9 साल की मासूम को उस वक्त कुएं में फेंक दिया, जब वह अपने 6 साल के भाई के साथ पास के ही मंदिर में दीया रखने जा रही थी। आरोपी ने 6 साल के भाई को भी ईंट मारी, जिससे वह घायल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी ने उसे कुएं में फेंकने से पहले कहा था कि तू मुझे चिढ़ाती थी न, ले अब मर।
ये भी पढ़ें... लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव कुएं में डाले, बच्चों का गला घोंटा
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी सलिल शर्मा और राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को जिस कुएं में फेंका था वह ज्यादा गहरा नहीं था।
मासूम डूबती रही ग्रामीण देखते रहे
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची को जिस कुएं में फेंका था, वह ज्यादा गहरा नहीं था। मगर ग्रामीणों ने बच्ची को बचाने की बजाय पुलिस के आने का इंतजार किया। तब तक बच्ची ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें... कटनी में कुएं में जहरीली गैस का रिसाव , 4 लोगों की मौत , पंप लगाने के लिए उतरे थे किसान
6 साल के भाई पर भी किया हमला
आरोपी ने बच्ची को कुएं में फेंकने के बाद उसके 6 साल के चचेरे भाई पर पत्थर से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। किसी तरह भाई अपनी जान बचाकर भागा और घटना की जानकारी परिजनों को दी।
ये भी पढ़ें... MP NEWS : मंदसौर में दिल दहला देने वाली घटना , 4 मासूम बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां , चारों की मौत , महिला सुरक्षित
आोरपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी गोवर्धन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि मृतिका अपने दादा- दादी और चाचा के साथ रहती थी। उसके परिजन दिल्ली में रहते थे।
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें