Live TV Channels without Set-Top Box : बीएसएनएल यूजर के लिए एक धमाकेदार सिस्टम लेकर आया है। इसके तहत BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) यूजर बिना सेट-टॉप बॉक्स के फ्री में सभी Live TV चैनल देख सकेंगे।
गर्भकाल …
मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
बीएसएनएल का Live TV ऐप
दरअसल, बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए जल्द ही Live TV ऐप लेकर आने वाला है। यह इंटरनेट टीवी प्रोटोकॉल (IPTV) का अपग्रेड है, जिसके लिए यूजर्स को किसी सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं होगी। बीएसएनएल ने अपनी इस लाइव टीवी सर्विस को फिलहाल मध्यप्रदेश टेलीकॉम सर्कल में लॉन्च किया है।
ये खबर पढ़िए... Jio एयरटेल के महंगे रिचार्ज के बीच BSNL के सस्ते प्लान, अनलिमिटेड कॉल के साथ डेटा
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
BSNL कंपनी ने अपने इस धमाकेदार सिस्टम के बारे में अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर बताया है। कंपनी ने बताया कि यह वायरलेस लाइव टीवी सर्विस FTTH यानी फाइबर-टू-द-होम इंटरनेट सर्विस के जरिए एक्सेस की जा सकेगी। इसके लिए यूजर्स से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा।
ये खबर पढ़िए... BSNL ने Jio, Airtel और Vi को दिया बड़ा झटका! सस्ते किए प्लान
फ्री में मिल रही लाइव टीवी सर्विस
बीएसएनएल लाइव टीवी सर्विस की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। इस सर्विस को उन यूजर्स को टेस्टिंग के लिए ऑफर किया जा रहा है, जिनके पास सरकारी टेलीकॉम कंपनी का FTTH कनेक्शन है। इस सर्विस को Android TV 10 या इससे ऊपर के वर्जन वाले स्मार्ट टीवी में एक्सेस कर सकेंगे। इस सर्विस को यूज करने के लिए भी कंपनी ने जानकारी शेयर की है।
ये खबर पढ़िए...BSNL 5G : इस दिन लॉन्च होगा नेटवर्क, लाखों यूजर्स को मिलेगा फायदा
इस तरह करें यूज
- लाइव टीवी सर्विस के लिए यूजर्स को स्मार्ट टीवी में BSNL Live TV ऐप डाउनलोड करना होगा।
- BSNL ने अपने लाइव टीवी ऐप को Google Play Store पर लिस्ट किया है अगर आपके स्मार्ट टीवी में Android 10 या इससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो ही आप इसे यूज कर सकेंगे।
- फ्री में लाइव टीवी की सर्विस के लिए आपके पास BSNL का FTTH ब्रॉडबैंड कनेक्शन होना चाहिए।
- ऐप इंस्टॉल करने के बाद आपको '9424700333' नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा।
- इसके बाद आप इस सर्विस की टेस्टिंग के लिए खुद को रजिस्टर कर पाएंगे।
- आपके पास BSNL की तरफ से इससे संबंधित मैसेज प्राप्त होगा।
- इसके बाद आप ऐप में लॉग-इन कर पाएंगे और फ्री में Live TV को एक्सेस कर पाएंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक