महू के बिल्डर अनीश कुरैशी का कारनामा, पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो एडिट कर खुद को लगाकर दिए विज्ञापन

महू के बिल्डर अनीश कुरैशी ने पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो को डिजिटल रूप से एडिट कर खुद को उनके साथ जोड़ते हुए विज्ञापन दिए। क्या है पूरा मामला.... चलिए बताते हैं।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
builder-anish-qureshi-edits-pm-photo-for-advertisement-mhow
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में गुंडों और असामाजिक तत्वों के हौंसले बढ़ गए हैं। वे अब अपने पोस्टर में सीएम की ही नहीं, बल्कि पीएम की फोटो का भी बेझिजक इस्तेमाल करने लगे हैं।

ये लोग अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करके जमकर विज्ञापन चला रहे हैं, ताकि लोगों पर असर डाल सकें और उन्हें दबा सकें। जेल में बंद गुंडे हेमंत यादव ने भी यही कारनामा किया और 13 नवंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव की फोटो का इस्तेमाल किया।

अब एक और मामला सामने आया है। महू के एक बिल्डर ने पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो को ही डिजिटल तरीके से एडिट करके उसका गलत इस्तेमाल किया।

बीजेपी नेता को हटा खुद को पीएम के साथ लगाया

इंदौर के महू के विवादित बिल्डर मोहम्मद अनीश ने यह कारनामा किया है। उसने अपने रियल एस्टेट ग्रुप राया डेवलपर्स/राया रियलिटी के प्रोजेक्ट के विज्ञापन दिए। इसमें एक फोटो उसने खुद की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लगवाई। इस फोटो में वह पीएम मोदी को फूलों का गुलदस्ता देता दिखाई दे रहा है।

असल में फोटो गोवा के बीजेपी प्रेसीडेंट की

यह फोटो (बिल्डर मोहम्मद अनीश वाला) पूरी तरह से फेक है और इसे डिजिटली एडिट करके बनाया गया है। दरअसल यह फोटो 26 मार्च 2025 का है, जब बीजेपी के गोवा प्रेसीडेंट दामू नाइक ने पीएम से मुलाकात की थी।

हालांकि, चालाक कुरैशी ने सायबर क्राइम को अंजाम देते हुए नाइक को हटाकर खुद को फोटो पीएम के साथ बुके देते हुए एडिट कर लिया। फिर इसे देश के बड़े मीडिया समूहों को विज्ञापन के रूप में दिया।

उन्होंने भी इसे बिना जांचे-परखे छाप दिया। इसी तरह गुंडे हेमंत यादव के भी सीएम के साथ जन्मदिन वाले फर्जी फोटो विज्ञापन भी इंदौर के अखबारों ने बिना सत्यता जांचे जमकर छापे।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर बिल्डर दीपक कालरा ने NRK LUXE मल्टी में गाइडलाइन रेट पर उठाए सवाल, सरकार ने खोली पोल

पीएम और सीएम का फोटो प्रतिबंधित होता है

यह बात ध्यान देने वाली है कि प्रोटोकॉल नियमों के मुताबिक, बिना मंजूरी के पीएम और सीएम की फोटो का इस्तेमाल करना पूरी तरह से मना है। जहां एक तरफ गुंडा हेमंत यादव ने सीएम की फोटो का गलत इस्तेमाल किया। 

वहीं बिल्डर अनीश कुरैशी ने तो एक कदम और बढ़कर पीएम मोदी की फोटो को ही एडिट कर दिया और अपराध किया। 

इसके बाद उसने इस फर्जी फोटो का इस्तेमाल अपने प्रोजेक्ट के प्रचार के लिए किया। हैरानी की बात यह है कि अभी तक किसी सरकारी विभाग ने इस मामले पर कोई आपत्ति नहीं जताई है।

गुंडे हेमंत ने सीएम के साथ मंत्री के भी फोटो लगाए

गुंडे हेमंत यादव के जन्मदिन पर बधाई संदेश के साथ यह विज्ञापन छपे थे। इसमें सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश महामंत्री बने गौरव रणदिवे, उपाध्यक्ष डॉ. निशांत खरे इन सभी को फोटो का उपयोग किया गया।

गुंडे हेमंत यादव के जन्मदिन पर बधाई संदेश के साथ यह विज्ञापन छपे थे। इस विज्ञापन में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला नजर आए।

साथ ही पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री बने गौरव रणदिवे और उपाध्यक्ष डॉ. निशांत खरे की भी फोटो का इस्तेमाल किया गया था।

बिल्डर पर तानी थी पिस्टल, किया था अपरहरण

हेमंत यादव पर एक-दो नहीं, बल्कि कई गंभीर अपराधों का रिकॉर्ड है। हाल ही में उसने एक शराब कारोबारी का अपहरण किया था, जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ। 

बाद में उसकी जमानत रद्द कर दी गई, फिर उसे जेल भेजा गया। वह अभी पैरोल पर बाहर था। इसके अलावा, इससे पहले वह एक बिल्डर पर जमीन के विवाद में पिस्टल तानने का भी आरोपी रहा है। इसके अलावा भी उसके खिलाफ कई और मामले हैं।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में गुंडे बेखौफ, जेल में बंद गुंडे हेमंत यादव के जन्मदिन के सीएम, मंत्री के साथ बधाई विज्ञापन

गुंडे हेमंत यादव के बेटे मोहित यादव की गुंडागर्दी, फ्री शराब नहीं मिलने पर दुकान में की तोड़फोड़, केस दर्ज

इंदौर का गैंगस्टर हेमंत यादव कोर्ट में होगा सरेंडर, शराब कारोबारी की कनपटी पर लगाई थी पिस्टल

गुंडे जमकर लगाते हैं नेताओं के फोटो

इंदौर में ये पहली बार नहीं हो रहा है, यहां के गुंडे खुलेआम नेताओं की फोटो अपने जन्मदिन के बधाई संदेश और पोस्टरों में लगा देते हैं। इसके साथ ही नेताओं के जन्मदिन पर भी ये लोग पोस्टर लगाकर उन्हें बधाई देते हैं। 

ऐसे गुंडों की लंबी लिस्ट है, लेकिन इन पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होती। इन पोस्टरों के जरिए ये लोग आम लोगों के बीच डर और धौंस का माहौल बना देते हैं, ताकि दिखा सकें कि उनकी कितनी पहुंच है।

पीएम नरेंद्र मोदी Indore News रमेश मेंदोला मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मोहन यादव विधायक गोलू शुक्ला गुंडा हेमंत यादव बिल्डर अनीश कुरैशी
Advertisment