/sootr/media/media_files/2025/11/13/indore-gunde-bekhauf-hemant-yadav-birthday-advertisements-2025-11-13-14-05-22.jpg)
INDORE. इंदौर में गुंडे किस तरह से बेखौफ हैं, यह फिर उन्होंने साबित कर दिया है। यहां गुरुवार, 13 नवंबर को सुबह कई विज्ञापन जारी किए गए हैं। यह विज्ञापन इंदौर के कुख्यात गुंडे हेमंत यादव के जन्मदिन का हैं। हेमंत यादव जेल में है। वहीं, इन विज्ञापनों में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की फोटो का उपयोग किया गया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के फोटो का किसी भी तरह से उपयोग करना प्रतिबंधित होता है जब तक विधिवत मंजूरी नहीं ली जाए। वहीं, इंदौर में आए दिन गुंडे जन्मदिन जैसे मौकों पर यह फोटो लगाते हैं। इन पर किसी तरह की रोक नहीं लगती है।
सीएम के साथ मंत्री, विधायकों के भी फोटो लगाए गए
गुंडे हेमंत यादव के जन्मदिन पर बधाई संदेश के साथ यह विज्ञापन छपे हैं। इसमें सीएम मोहन यादव के साथ ही कई मंत्री और विधायक के फोटो भी लगाए गए हैं।
इसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगराध्यक्ष सुमित मिश्रा, विधायक गोलू शुक्ला, रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय। इनके अलावा बीजेपी प्रदेश महामंत्री बने गौरव रणदिवे, उपाध्यक्ष डॉ. निशांत खरे इन सभी के फोटो का उपयोग किया गया है।
बिल्डर पर तानी थी पिस्टल, किया था अपहरण
हेमंत यादव पर एक-दो नहीं, बल्कि लंबा अपराधों का रिकॉर्ड है। हाल ही में उसने विवाद होने पर एक शराब कारोबारी का अपहरण किया था।
ऐसे में उस पर केस हुआ, फिर जमानत रद्द हुई और जेल भेजा गया है। वह पैरोल पर बाहर आया था। वहीं इससे पहले वह एक बिल्डर पर जमीन विवाद में पिस्टल तानने का भी आरोपी रहा है। इसके साथ ही कई और केस भी हैं।
गुंडा हेमंत यादव की खबर पर एक नजर...
|
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश: इंदौर का गैंगस्टर हेमंत यादव कोर्ट में होगा सरेंडर, शराब कारोबारी की कनपटी पर लगाई थी पिस्टल
गुंडे जमकर लगाते हैं नेताओं के फोटो
इंदौर में यह पहली बार नहीं है। यहां पर गुंडे खुलकर नेताओं के फोटो अपने जन्मदिन के बधाई संदेश, पोस्टर में लगाते हैं। साथ ही नेताओं के जन्मदिन पर भी ये पोस्टर उनके जरिए लगाए जाते हैं। साथ ही, बधाई संदेश भी दिए जाते हैं।
ऐसे गुंडों की लंबी लिस्ट है। वहीं, इन पर कोई रोक नहीं लगती है। इन पोस्टरों के जरिए यह आमजन के बीच में धौंस, डर का माहौल बनाते हैं कि इनकी कितनी पहुंच है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/0c267b2e-332.jpg)
/sootr/media/post_attachments/fd3f9478-e74.jpg)