राजधानी भोपाल में सड़क हादसा, बस ने मारी बाइक को टक्कर, चार की मौत

राजधानी भोपाल में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। होशंगाबाद रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

Advertisment
author-image
Amresh Kushwaha
New Update
Road Accident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार 28 जुलाई की रात एक बड़ा हादसा हो गया है। होशंगाबाद रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरनें वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।

ये खबर भी पढ़िए...20 दिन में पैसे लौटा दूंगा, परेशान मत होना... चोर का मैसेज, अमेरिका गए अफसर के घर चोरी

बस ड्राइवर गिरफ्तार

हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बागसेवनिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़िए...CM मोहन यादव आज अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानिए सीएम का पूरा शेड्यूल

एक बाइक पर चार सवार

बागसेवनिया थाना टीआई अमित सोनी के मुताबिक, एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक की पहचान 39 साल की सीता लाहौरी के तौर पर की गई है जो कि आरोनिया की रहने वाली थी। वहीं, 35 वर्षीय फूल सिंह रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के भदौन के रहने वाले थे। तीसरे मृतक की पहचान महुआ खेड़ा थाना सुर्खी सागर निवासी 35 वर्षीया सरोज रानी अहिरवार के तौर पर की गई है। चौथे मृतक की पहचान तुलसी के तौर पर की गई है।

ये खबर भी पढ़िए...रतलाम के चर्च में सेवा और उपचार के नाम पर धर्मांतरण, लोग बोले- बीमारी ठीक करते हैं प्रभु मचार

ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बसें इस रोड पर काफी तेज रफ्तार से चलती हैं, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। नियमों को ताक पर रखकर बस चलाने वाले ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

ये खबर भी पढ़िए...झूम के बरस रहा मानसून, मध्य प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

तीन की मौके पर और एक की अस्पताल में हुई मौत

पूरी घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, एक शख्स दो महिलाओं और बच्ची को बाइक पर बैठा कर बागमुगलिया से सामान लेकर जा रहा था। इसी दौरान मंडीदीप जाने वाली बस ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

thesootr links

 द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Road Accident सड़क हादसा Mp news in hindi MP News Update