मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार 28 जुलाई की रात एक बड़ा हादसा हो गया है। होशंगाबाद रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरनें वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है।
बस ड्राइवर गिरफ्तार
हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बागसेवनिया पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
एक बाइक पर चार सवार
बागसेवनिया थाना टीआई अमित सोनी के मुताबिक, एक ही बाइक पर चार लोग सवार थे। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक की पहचान 39 साल की सीता लाहौरी के तौर पर की गई है जो कि आरोनिया की रहने वाली थी। वहीं, 35 वर्षीय फूल सिंह रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के भदौन के रहने वाले थे। तीसरे मृतक की पहचान महुआ खेड़ा थाना सुर्खी सागर निवासी 35 वर्षीया सरोज रानी अहिरवार के तौर पर की गई है। चौथे मृतक की पहचान तुलसी के तौर पर की गई है।
ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बसें इस रोड पर काफी तेज रफ्तार से चलती हैं, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है। नियमों को ताक पर रखकर बस चलाने वाले ड्राइवरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
ये खबर भी पढ़िए...झूम के बरस रहा मानसून, मध्य प्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
तीन की मौके पर और एक की अस्पताल में हुई मौत
पूरी घटना बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, एक शख्स दो महिलाओं और बच्ची को बाइक पर बैठा कर बागमुगलिया से सामान लेकर जा रहा था। इसी दौरान मंडीदीप जाने वाली बस ने बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक