इंदौर विजयनगर चौराहे पर ही पुलिस को टक्कर मारकर चला गया कार चालक, धरी रह गई चेकिंग

पुलिस द्वारा विजयनगर थाने में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार 22 फरवरी की रात 12.50 से सवा एक बजे के बीच में एक ग्रे कलर की कार का चालक कार को तेज गति से व लापरवाही से लेकर आया।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
Indore Vijaynagar car driver
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Indore. इंदौर पुलिस देर रात तक जमकर चेकिंग कर रही है, लेकिन इसी चेकिंग के दौरान कोई पुलिस से झूमाझटकी कर रहा है, तो कोई पीट रहा है। अब पुलिस को शहर के व्यस्ततम चौराहे विजयनगर पर ही चेकिंग के दौरान टक्कर मारकर कार चालक चला गया और ना कोई उसे रोक पाया, ना पकड़ पाया। हद तो यह है कि पुलिस उसका नंबर तक नोट नहीं कर सकी।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर कलेक्ट्रेट से गया फोन, आवेदकों ने खोली पटवारियों की पोल, तीन को किया निलंबित

यह हुई घटना

पुलिस द्वारा विजयनगर थाने में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार 22 फरवरी की रात 12.50 से सवा एक बजे के बीच में एक ग्रे कलर की कार का चालक कार को तेज गति से व लापरवाही से लेकर आया। मेन रोड पर लगे बैरिकेड्स को टक्कर मारी, जिससे वह गिर गए और पास खड़े विजयपाल सिंह डीआरपी लाइन इंदौर को हाथ व पैर में चोट आई।

ये खबर भी पढ़िए...हिंदूवादी सुमित हार्डिया व्यापारी को धमक रहे थे, जूनी इंदौर पुलिस ने की FIR

अज्ञात पर करना पड़ी FIR

थाना विजयनगर में बीएनएस की धारा 281, 125 (ए), 132 (बी) के तहत अज्ञात ग्रे कार चालक पर केस किया है। फरियादी देवेंद्र सिंह सेंगर थाना विजयनगर है और घटना एनआरके बिजनेस पार्क सामने मेन रोड विजयनगर की है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर कलेक्टर ने निगमायुक्त और IDA सीईओ के बीच ऐसे कराया समझौता

इसके पहले भी कई बार पिटी पुलिस

देर रात आमजन की सुरक्षा के लिए जागकर ड्यूटी करने वाली पुलिस के साथ इस तरह की घटना नई नहीं है। हाल ही में बाणगंगा का एसआई को जेल प्रहरी और उसके दोस्तों ने जमकर पीटा था और वर्दी तक फाड़ी थी। इस तरह रोबर्ट चौराहे पर एक मंत्री के करीबी गुंडे के बेटे ने पुलिस को पीटा था, ट्रैफिक पुलिस के साथ भी कई लोग रौब डालकर बदतमीजी कर रहे हैं। 'द सूत्र' लगातार इस मुद्दे को उठाकर अधिकारियों को कह रहा है कि खाकी का मान नहीं रखने वाले और ड्यूटी करने वालों के साथ बदतमीजी करने वाले गुंडे, असामाजिक तत्वों से कोई रियायत मत बरतिए, जमकर सख्ती कीजिए और सबक सिखाइए, खाकी का मान सबसे ऊपर है।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर, उज्जैन, देवास और धार मिलाकर बना रहे नया इंडस्ट्रीयल बेल्ट, उद्योगों के हित में बनाईं नई नीतियां

 

मध्य प्रदेश इंदौर न्यूज इंदौर रोड एक्सीडेंट एमपी हिंदी न्यूज hindi news