विश्वनाथ सिंह, इंदौर. हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया और उनके एक सहयोगी पर जूनी इंदौर थाने में ब्लैकमेल करने के मामले में केस दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि सुमित और उनका साथी सावन आसमानी दोनों मिलकर एक व्यापारी को फ्लैट देने के नाम पर धमका रहे थे। इसके एवज में वे तीन लाख रुपए ले भी चुके हैं। वहीं, सुमित की तरफ से जारी किए गए बयान में सफाई दी गई है कि उसके और पीड़ित पक्ष के बीच व्यापार को लेकर लेन-देन चल रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच कुछ अनबन हुई और उसमें पीड़ित पक्ष ने सुमित व उसके साथी के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। अभी दोनों आरोपी फरार हैं।
ये खबर भी पढ़िए...चोखी ढाणी के बाफले मानकों पर खरे नहीं, इंदौर के इस होटल पर प्रशासन का एक्शन
धमकाकर तीन लाख रुपए ले भी लिए थे
जूनी इंदौर एसीपी देवेन्द्र सिंह धुर्वे ने बताया कि मामला जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के माणिकबाग इलाके का है। यहां रहने वाले मुकेश हसीजा अपने स्वामित्व के प्लॉट पर निर्माण करवा रहे थे। मुकेश को सावन आसमानी और सुमित हार्डिया अलग-अलग तरह से ब्लैकमेल कर रहे थे। आरोपी अब तक पीड़ित से तीन लाख रुपए से अधिक ले चुके हैं। वहीं, एक फ्लैट के लिए भी दबाव बना रहे थे। इसकी शिकायत मय प्रमाण मुकेश हसीजा ने पुलिस को दर्ज करवाई है। जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर कलेक्टर ने निगमायुक्त और IDA सीईओ के बीच ऐसे कराया समझौता
यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि मुकेश हसीजा और उनके भाई किशोर हसीजा का माणिकबाग में एक संयुक्त प्लॉट है, जहां वे ठेकेदार विशाल गोगवानी से निर्माण करवा रहे थे। वहीं, सुमित और सावन का पास में कंसल्टेंसी ऑफिस है। आरोप है कि पिछले तीन महीने से दोनों आरोपी बिना किसी कानूनी आदेश के निर्माण कार्य रुकवा रहे थे।
ये खबर भी पढ़िए...नई आबकारी नीति से धार, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर के शराब ठेकेदार नए खेल में जुटे
सुमित ने ऑफिस बुलाकर धमकाया
पुलिस से की गई शिकायत में मुकेश ने बताया कि 22 फरवरी 2024 को सुमित और सावन ने उन्हें अपने ऑफिस बुलाकर कहा कि अगर मकान बनाना है तो उनकी बात माननी होगी। उन्होंने जबरन अपने ठेकेदार को काम में शामिल करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर दोनों भाइयों को धमकी दी और तीन लाख पचास हजार रुपए अलग-अलग किश्तों में वसूले। आरोपियों ने बिल्डिंग में बनने वाले पेंटहाउस को भी हड़पने की कोशिश की और जबरन कागजात उनके नाम करने को कहा। इसके लिए लगातार धमकियां दी गईं और मजदूरों को भगा दिया गया, जिससे तीन महीने से निर्माण कार्य बंद पड़ा है।
ये खबर भी पढ़िए...इंदौर, उज्जैन, देवास और धार मिलाकर बना रहे नया इंडस्ट्रीयल बेल्ट, उद्योगों के हित में बनाईं नई नीतियां
पहले भी विवादों में रह चुका है सुमित
सुमित हार्डिया के खिलाफ पहले भी स्काईलाइन रिसोर्ट के संचालक ने अवैध वसूली की शिकायत दर्ज कराई थी। उस मामले में भी सुमित ने धमकियां दी थीं और तोड़फोड़ की थी। हालांकि, राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते मामला दबा दिया गया था।
सुमित ने बताया आपसी लेन-देन का मामला
इस मामले में सुमित ने सफाई देते हुए कहा कि इंदौर शहर में हिंदूवादियों के खिलाफ कई लोग षड्यंत्र रच रहे हैं। इसी क्रम में मेरे ऊपर जूनी इंदौर पुलिस ने व्यापार की एक बहस को झूठा आधार बनाकर आधी रात को एफआईआर कर दी। एकपक्षीय कार्रवाई कर बिना अनावेदक को बुलाए और बिना किसी प्रकार की जांच के, पुलिस ने रिकॉर्डिंग को आधार बना कर रंगदारी और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर धाराओं में हिंदूवादियों पर एफआईआर दर्ज कर दी।