/sootr/media/media_files/2025/12/17/cbi-raids-central-gst-office-2025-12-17-21-58-06.jpg)
JABALPUR.मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित गौरीघाट रोड पर सीबीआई ने छापेमारी की। इस दौरान सेंट्रल GST के इंस्पेक्टर सचिन खरे को चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। सीबीआई की इस कार्रवाई में 10 से 12 अधिकारी शामिल थे। सीबीआई की टीम ने पूरी योजना के तहत ट्रैप को अंजाम दिया।
OYO ट्रांजैक्शन पर निकाली एक करोड़ की रिकवरी
इंस्पेक्टर सचिन खरे ने जबलपुर के होटल व्यवसाई विवेक त्रिपाठी के OYO ट्रांजैक्शन पर आपत्ति जताई। इसके बाद होटल कारोबारी पर करीब एक करोड़ रुपए की टैक्स रिकवरी निकाल दी गई। आरोप है कि इस मामले को निपटाने के बदले इंस्पेक्टर ने 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
ये भी पढ़ें...बिजली कंपनी को 8.50 करोड़ रुपए का चूना लगाने वाला एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बर्खास्त
चार लाख की पहली किस्त लेते चढ़ा CBI के हत्थे
रिश्वत की पहली किस्त के तौर पर बुधवार को चार लाख रुपए लेना तय किया गया। होटल कारोबारी विवेक त्रिपाठी ने इसकी शिकायत पहले ही सीबीआई से कर दी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद सीबीआई ने ट्रैप की योजना बनाई।
जीएसटी इंस्पेक्टर ने विवेक त्रिपाठी को होटल में बुलाया। कारोबारी ने तय रकम इंस्पेक्टर को सौंपी, तो सीबीआई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सचिन खरे को रंगे हाथ पकड़ लिया।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/17/cbi-raids-central-gst-2025-12-17-22-17-01.jpeg)
ये भी पढ़ें...MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
तहसीलदार रह चुके हैं शिकायतकर्ता
आपको बता दें कि इस मामले में शिकायतकर्ता विवेक त्रिपाठी पहले जबलपुर में ही तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे। जीएसटी इंस्पेक्टर को शायद यह जानकारी नहीं थी, इसलिए उसने विवेक त्रिपाठी से रिश्वत की मांग की। त्रिपाठी अब होटल कारोबारी बन चुके हैं वे प्रशासनिक मामलों के जानकार हैं इसीलिए उन्होंने सीबीआई को इसकी शिकायत की।
ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश विधानसभा में बोले कैलाश- सबका ख्याल रखें, समय आने पर जनता बोलती है..
असिस्टेंट कमिश्नर से पूछताछ
सीबीआई की टीम सेंट्रल जीएसटी कार्यालय के डिविजन से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा समेत अन्य स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस मामले में रिश्वत लेते हुए केवल इंस्पेक्टर सचिन खरे की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है।
जीएसटी विभाग में मची हलचल
इसी दिन प्रदेश के कई जिलों में इनकम टैक्स और जीएसटी की कार्रवाइयां चल रही थीं। सेंट्रल जीएसटी कार्यालय में सीबीआई की रेड और इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी ने जबलपुर में खलबली मचा दी। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जांच आगे बढ़ाई जा रही है। आने वाले दिनों में और तथ्यों के सामने आने की संभावना है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us