/sootr/media/media_files/2025/12/17/kailash-vijayavargiy-in-mp-vidhansabha-speciel-session-2025-12-17-20-13-38.jpg)
Photograph: (the sootr)
BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मजाकिया मिजाज में नजर आए। इस दौरान उन्होंने बातों ही बातों में कुछ ऐसा कहा कि सियासी हल्कों में अब इसके मायने तलाशे जा रहे हैं।
..और हम गरीब सब ऐसे ही बैठे हैं
संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि अभी 20-20 क्रिकेट चल रहा है। मैंने देखा कि भारतीय टीम के कप्तान मैदान में आए तो उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों को किट बांटी। लेकिन हमारे कप्तान (मुख्यमंत्री मोहन यादव) ऐसे हैं कि खुद सूट-बूट में आ गए और हम गरीब सब ऐसे ही बैठे हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
विधानसभा का विशेष सत्र: वृंदावन मॉडल पर गांवों का विकास करेगी सरकार
मनरेगा के नाम पर सियासी घमासान, विधानसभा परिसर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
अपनी टीम का भी ध्यान रखें कप्तान
विजयवर्गीय यहीं नहीं रुके। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से आग्रह किया कि अध्यक्ष जी आपकी ओर से ऐसी व्यवस्था हो कि कप्तान अपनी टीम का भी ध्यान रखें। उनकी इन बातों को लेकर सदन में हंसी के ठहाके गूंज उठे। कांग्रेस के महेश परमार ने कहा कि किट सभी विधायकों को बंटे।
समय आने पर जनता बोलती है
विजयवर्गीय सदन के सदस्यों को नसीहत देने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि इस गलतफहमी में ना रहें कि हमें कोई देख नहीं रहा है। खामोश भले हैं, लेकिन सब महसूस कर रहे हैं। 5 साल बाद जब समय आता है, तो जनता बोलती है।
चाल, चरित्र, चेहरा और आचरण रखें ठीक
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि चुनाव परिणाम काफी उलटफेर कर देते हैं। इधर वाले उधर और उधर वाले इधर भी हो जाते हैं। लिहाजा अपना चाल,चरित्र,चेहरा व आचरण बहुत अच्छा रखें।
यह खबरें भी पढ़ें...
एमपी में नहीं रुक रही कलेक्टरों के नाम पर ठगी, अब IAS सतीश वर्मा के नाम से 50 हजार ठगने की कोशिश
सभी मुख्यमंत्रियों की तारीफ
मध्य प्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र विधानसभा के 70 साल व राज्य की डॉ मोहन यादव सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुलाया गया। इस दौरान पक्ष-विपक्ष ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश कैसे बनें,विषय पर सकारात्मक तरीके से मंथन किया।
शुरुआत संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के अब तक के मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल की जमकर सराहना की। वहीं,मध्य प्रदेश के विकास में इनके योगदान को रेखांकित भी किया। विशेष सत्र में मंथन के दौरान हास-परिहास के भी कई क्षण आए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us