राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पहुंचे जबलपुर, OBC आरक्षण गजेट पर चर्चा

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुशमारिया जबलपुर पहुंचे। बताया है कि आरक्षण को लागू करने के लिए उच्च स्तर पर इसकी समीक्षा की जा रही है।

author-image
Neel Tiwari
New Update
Chairman State Backward Classes
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुशमारिया जबलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग के द्वारा जिले में पिछड़े वर्ग के लोगों के हितों संबंधी कार्यों को करने का आश्वासन दिया। साथ ही, ओबीसी आरक्षण का गजट नोटिफिकेशन जारी करने के लिए उच्च स्तरीय समीक्षा की जाने और भारत में वसुदेव कुटुंबकम की पहल किए जाने की बात कही।

ये खबर भी पढ़िए...ओबीसी आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट वकील ने दी मंत्री सारंग को चुनौती

वसुदेव कुटुंबकम की पहल

जबलपुर पहुंचे रामकृष्ण कुशमारिया ने श्रमजीवी पत्रकार परिषद के सदस्यों को महाकुंभ प्रयागराज के लिए भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि भारत के साथ पूरा विश्व भी सनातन की परंपरा में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि वसुदेव कुटुंबकम भारत की सदैव से ही पहल रही है। श्रमजीवी पत्रकार परिषद के संरक्षक होने के नाते आज जबलपुर, जो संस्कारधानी है, वहां से आस्था की डुबकी लगाने के लिए पत्रकार परिषद के सदस्यों को रवाना किया गया है। उनके द्वारा इस यात्रा को सनातन की यात्रा बताया गया है, साथ ही जिस प्रकार से सत्य सनातन धर्म का वास्तविक स्वरूप है, उसकी लहर विश्व में चारों तरफ चल रही है।

ये खबर भी पढ़िए...ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट ने 87%-13% फार्मूला लागू करने वाले आदेश को किया खारिज

ओबीसी आरक्षण के गजट नोटिफिकेशन पर समीक्षा

हाईकोर्ट के द्वारा ओबीसी आरक्षण पर रास्ता साफ हो जाने के बाद भी मध्य प्रदेश शासन की ओर से गजट नोटिफिकेशन जारी करने में देरी होने के सवाल पर रामकृष्ण कुशमारिया ने बताया है कि आरक्षण को लागू करने के लिए उच्च स्तर पर इसकी समीक्षा की जा रही है। साथ ही, इस पर विचार और निर्णय करके आगामी समय में गजेट नोटिफिकेशन के द्वारा इसकी सूचना जारी की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...ओबीसी आरक्षण: हाईकोर्ट में 87 प्रकरणों की सुनवाई फिर टली, 28 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

अनुसूचित जाति में शामिल होने पर मदद का आश्वासन

पिछड़ा वर्ग की कुछ जातियों और उपजातियों द्वारा अनुसूचित जाति में शामिल होने की मांग लगातार की जा रही है, जिस पर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि उन जातियों की तरफ से यदि अनुसूचित जाति में शामिल होने की मांग की जा रही है तो उनका पूरा सहयोग किया जाएगा। उनके द्वारा अपनी मांगों और तथ्यों से संबंधित प्रस्तुति आयोग के सामने पेश की जाए, इसके बाद उस पर विचार करके केंद्र सरकार और केंद्रीय आयोग के सामने उसे पेश किया जाएगा। साथ ही यथासंभव मदद करने का भी प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत की भी बात कही।

ये खबर भी पढ़िए...ओबीसी आरक्षण पर हाई कोर्ट की अहम सुनवाई, सरकार से पूछा बड़ा सवाल!

जिले में पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों संबंधी समीक्षा

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुशमारिया ने बताया है कि पिछले दौरे के दौरान उन्होंने जिले के पिछड़ा वर्ग आयोग से जिले में पिछड़े वर्ग के लोगों को हो रही समस्याओं और उनको आने वाली परेशानियों की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने की बात कही थी। उन्होंने बताया है कि कमेटी की सिफारिश पर पिछड़ा वर्ग आयोग की छात्राओं के छात्रावास में सुधारात्मक कार्य किए गए, जिसमें छात्रावास में मेस की उपलब्धता करवाए जाने की मांग की गई थी, इस पर विचार किया जा रहा है। साथ ही बताया है कि दूर दराज से आने वाले पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्रों के लिए ब्लॉक स्तर पर छात्रावास को भी बनाए जाने की पहल की जाएगी और छात्रावास में कोचिंग सेंटर बनाकर बेहतर शिक्षा दिए जाने और शासन के द्वारा जमीनी स्तर पर काम किए जाने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली मीटिंग के दौरान जिले के पिछड़ा वर्ग आयोग को संबंधित विषयों पर रिपोर्ट तैयार किए जाने के लिए कहा गया है, जिसके बाद इन सभी विषयों पर गंभीरता से विचार कर निर्णय लिया जाएगा।

MP News जबलपुर हाईकोर्ट जबलपुर न्यूज ओबीसी आरक्षण ओबीसी आरक्षण का मामला एमपी हिंदी न्यूज राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण रामकृष्ण कुशमारिया