चंबल की बेटी वैष्णवी शर्मा ने महिला अंडर-19 T20 विश्वकप में रचा इतिहास

मध्य प्रदेश की बेटी वैष्णवी शर्मा ने महिला अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप में शानदार हैट्रिक लेते हुए 5 विकेट झटके और भारत को 31 रनों पर मलेशिया को समेटने में मदद की, इस ऐतिहासिक जीत के साथ वैष्णवी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया।

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
vaishnavi-sharma

vaishnavi-sharma

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश की बेटी वैष्णवी शर्मा ने महिला अंडर-19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रच दिया है। अपने डेब्यू मैच में ही वैष्णवी ने एक शानदार प्रदर्शन किया और मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए 5 विकेट लिए। बाएं हाथ की स्पिनर ने मात्र 5 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, और भारत को 14.3 ओवर में 31 रनों पर मलेशिया को समेटने में मदद की। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब मिला।

वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को इतना इनाम देगी BCCI; PM समेत किक्रेटरों ने ये कहा

वैष्णवी शर्मा ने रचा इतिहास

ग्वालियर के चंबल ब्लॉक की रहने वाली वैष्णवी शर्मा ने भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रचते हुए विश्व मंच पर अपनी धाक जमा दी। इस मैच के बाद भारत ने 32 रन का लक्ष्य केवल 17 गेंदों में चेज कर लिया और एक बेहतरीन जीत हासिल की। वैष्णवी का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए एक प्रेरणा बन चुका है और उन्होंने खुद को और प्रदेश को गर्व महसूस कराया।

5वीं बार अंडर-19 टीम ने जीता खिताब, इंग्लैंड को हराकर बनी वर्ल्ड चैंपियन

वैष्णवी शर्मा की ऐतिहासिक हैट्रिक

ICC अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप में वैष्णवी शर्मा ने मलेशिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक ली। उनका यह प्रदर्शन विश्व क्रिकेट में उन्हें एक खास स्थान दिलाता है और क्रिकेट प्रेमियों के बीच एक चर्चा का विषय बन चुका है।

भारत की शानदार गेंदबाजी और मलेशिया को समेटना

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और मलेशिया की टीम को मात्र 31 रनों पर समेट दिया। मलेशिया का कोई भी बल्लेबाज 5 रन से ज्यादा नहीं बना सका। भारत ने 14.3 ओवर में मलेशिया की पूरी टीम को आउट कर दिया, जो एक बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन था।

MP के गोंदिया में छिपे थे कई हार्डकोर नक्सली, सभी पर था लाखों का इनाम

वैष्णवी का रिकॉर्ड और भारत की जीत

वैष्णवी शर्मा ने सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे उन्होंने मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता। उनके शानदार गेंदबाजी ने भारत को 32 रनों का लक्ष्य 17 गेंदों में चेज करने में मदद की, और भारत ने आसान जीत हासिल की।

मांस - मदिरा की बिक्री पर बैन... नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव के बीच झटका

14वें ओवर में वैष्णवी ने ली हैट्रिक

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप 2025 में मलेशिया के खिलाफ पारी के 14वें ओवर में हैट्रिक पूरी की। ओवर की दूसरी गेंद पर वैष्णवी ने सबसे पहले नूर एन बिनती रोसलना एलबीडबल्यू आउट किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर वैष्णवी ने नूर इस्लाम को भी एलबीडबल्यू आउट किया और हैट्रिक विकेट उन्होंने सिती नजवाह के रूप में बोल्ड कर लिया। वैष्णवी की इस दमदार गेंदबाजी से मलेशिया की टीम सिर्फ 31 रन पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने सिर्फ 17 गेंद में 32 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

इंदौर नगर निगम के BJP पार्षदों की चाल, चरित्र और चेहरा- जुआ, दुष्कर्म, धमकाने जैसे केस

कौन हैं भारत की स्पिन सनसनी वैष्णवी शर्मा

अंडर-19 विश्व कप में अपनी दमदार गेंदबाजी धूम मचाने वाली वैष्णवी शर्मा मध्यप्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली हैं। वैष्णवी का घर ग्वालियर के चंबल क्षेत्र मे है। चंबल इलाके से आने वाली वैष्णवी भारत की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। वैष्णवी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। ऐसे में उनके पिता नरेंद्र शर्मा ने अपनी बेटी को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक कर दिया। वैष्णवी के पिता पेशे से ज्योतिष हैं।

9 साल की उम्र में कप्तान बनी थी वैष्णवी

भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में कमाल दिखाने वाली वैष्णवी शर्मा को इस सफलता के लिए लंबा सफर तय करना पड़ा। वैष्णवी ने को 9 साल की उम्र में पहचान मिलना शुरू हुआ जब वे मध्यप्रदेश के लिए अलग-अलग डिविजन में खेलना शुरू किया था। लगातार अपनी ऑलराउंड स्किल से सबको प्रभावित करने के बाद वैष्णवी को 2017 में मध्य प्रदेश अंडर-16 टीम का कप्तान बनाया गया।

FAQ

वैष्णवी शर्मा ने किस मैच में हैट्रिक ली?
उत्तर: वैष्णवी शर्मा ने महिला अंडर-19 T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में मलेशिया के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में हैट्रिक ली।
वैष्णवी शर्मा ने अपने डेब्यू मैच में कितने विकेट लिए?
उत्तर: वैष्णवी शर्मा ने अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट लिए।
मलेशिया की टीम कितने रनों पर ऑल आउट हुई?
उत्तर: मलेशिया की टीम 31 रनों पर ऑल आउट हुई।
वैष्णवी शर्मा ने कितने रन देकर 5 विकेट लिए?
वैष्णवी शर्मा ने 5 रन देकर 5 विकेट लिए।
वैष्णवी शर्मा किस स्थान से हैं?
वैष्णवी शर्मा ग्वालियर, मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं।

 

मध्य प्रदेश हिंदी न्यूज एमपी हिंदी न्यूज अंडर 19 महिला टीम भारत vaishnavi sharma Women's Under-19 T20 World Cup