/sootr/media/media_files/2025/12/10/former-mla-alok-chaturvedi-2025-12-10-23-49-36.jpg)
BHOPAL. आयकर विभाग ने छतरपुर में छापामार कार्रवाई की है। विभाग ने पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन भैया और उनके कारोबारी पार्टनर के ठिकानों पर छापे डाले। आयकर अधिकारी करीब 50 वाहनों में सवार होकर पहुंचे।
कारों में लगे थे शादी के स्टीकर
बुधवार को आयकर विभाग की टीमों ने पूर्व विधायक की ढढारी स्थित खजुराहो मिनरल्स और रामनपुरा रोड के गिट्टी प्लांट में दबिश दी। टीम के काफिले पर हाल ही में हुई शादी का "स्वामी" स्टिकर लगा था। इसे देख कर्मचारियों ने शुरुआत में आश्चर्य व्यक्त किया।
वार्षिक उत्सव की फीस न भरने पर तीन बच्चे स्कूल से निकाले, विरोध के बाद शिक्षा विभाग सक्रिय
मेन गेट बंद कर दी दबिश
आयकर अधिकारी जैसे ही फैक्ट्री में दाखिल हुए।उन्होंने दोनों फैक्ट्रियों के मेन गेट तुरंत बंद करा दिए। फैक्ट्री कर्मचारियों को बाहर जाने और बाहरी लोगों को अंदर आने पर रोक लगा दी गई।
तीन दशक बाद फिर लौटा साल बोरर, पूर्वी मप्र के जंगलों में बड़ा खतरा
पूर्व विधायक और परिजनों से लंबी पूछताछ
छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों ने पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी, उनके रिश्तेदार भजन भैया और बिजनेस पार्टनर राव से लंबी पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक,आयकर टीम में वित्तीय लेन-देन, उत्पादन, खदानों का रिकॉर्ड और विभिन्न फाइलों को लेकर विस्तृत पूछताछ की। इस दौरान छापा टीम ने कंपनियों के दस्तावेज भी खंगाले। इस दौरान स्टाफ के कई सदस्य भी मौजूद रहे।
ट्रेन के जनरल डिब्बे की हकीकत देख भावुक हुए DSP वीरेंद्र सिंह, सरकार से की मार्मिक अपील
अवैध खनन,पुराने मामलों से जुड़ी कार्रवाई
सूत्रों का कहना है कि कार्रवाई का मुख्य आधार पहले से दर्ज अवैध उत्खनन के केस,उन पर लगे जुर्माने,खनन उत्पादन और कर भुगतान से जुड़ा है।
टीम फैक्ट्रियों में मिले दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। इसका उद्देश्य खदानों से निकाले गए खनिज और वास्तविक उत्पादन में अंतर प्रमाणित करना है।
सिहोरा को जिला बनाने की मांग पर, तीन लोगों ने दी आत्मदाह की चेतावनी, सरकार की घोषणा अधर में लटकी
3 दिन पहले हुई थी हाई-प्रोफाइल शादी
छापे की टाइमिंग ने पूरे जिले में खास चर्चा पैदा की है। तीन दिन पहले पूर्व विधायक की बेटी की शादी भाजपा सांसद रमेश अवस्थी के बेटे से हुई थी। ऋषिकेश में संपन्न इस समारोह में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, कवि कुमार विश्वास और कई बड़े नेता अफसर शामिल हुए थे। बताया जाता है कि इसी शादी की गाड़ियों का उपयोग आयकर टीम ने छापेमारी में किया, जिसने पूरे घटनाक्रम को और चौंकाने वाला बना दिया।
5 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी👉 आयकर विभाग ने पूर्व कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी (पज्जन भैया) और उनके कारोबारी पार्टनर के ठिकानों पर छापे मारे। यह कार्रवाई बुधवार को हुई, जब आयकर अधिकारी 50 वाहनों के साथ पहुंचे। 👉छापेमारी टीम के काफिले की गाड़ियों में हाल ही में हुई शादी के "स्वामी" स्टीकर लगे थे। यह दृश्य देखकर कर्मचारियों को आश्चर्य हुआ। 👉आयकर अधिकारी जैसे ही फैक्ट्री में पहुंचे, उन्होंने दोनों फैक्ट्रियों के मुख्य गेट बंद कर दिए। कर्मचारियों को बाहर जाने और बाहरी लोगों को अंदर आने से रोका गया। 👉छापे के दौरान, आयकर अधिकारियों ने आलोक चतुर्वेदी, उनके रिश्तेदार भजन भैया और बिजनेस पार्टनर राव से लंबी पूछताछ की। अधिकारियों ने वित्तीय लेन-देन, खनन उत्पादन और दस्तावेजों की जांच की। 👉छापेमारी का मुख्य आधार अवैध खनन से जुड़ी कार्रवाई और उन पर लगे जुर्माने थे। आयकर टीम खनिज उत्पादन और वास्तविक आंकड़ों में अंतर प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। |
कार्रवाई जारी, दस्तावेज जब्त होने की प्रक्रिया
आयकर विभाग की टीमें देर शाम तक दस्तावेजों की जांच करती रहीं। फैक्ट्रियों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। टीमों ने वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार सूचना साझा की और कई रिकॉर्ड जब्त किए। स्थानीय पुलिस को समूची कार्यवाही से दूर रखा गया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us