मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 10 साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल फटने के कारण गंभीर चोटें आई हैं। घटना जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरापुर की है, जहां एक बच्चा फोन पर गेम खेल रहा था तभी अचानक फटा और वो घायल हो गया।
मोबाइल ब्लास्ट होने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बच्चा अरविंद आदिवासी मोबाइल में गेम खेल रहा था, तभी अचानक मोबाइल ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़े और देखा कि बच्चा खून से लथपथ तड़प रहा था। बता दें कि फटने वाला मोबाइल जियो का कीपैड मॉडल था।
गंभीर चोटें आईं
हाथ में मोबाइल फटने से अरविंद के हाथों की उंगलियां बुरी तरह झुलस गई हैं, साथ ही उसके चेहरे, गले, सीने और पैरों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। अरविंद के पिता दरबारी आदिवासी ने उसे तुरंत स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
मोबाइल की बैटरी फटी, जांच जारी
घायल बच्चे के परिजनों के मुताबिक, मोबाइल की बैटरी अधिक गर्म होने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि, यह कीपैड वाला मोबाइल की बैटरी कैसे फटी किसी को समझ नहीं आ रहा है। फिलहाल, इस घटना की जांच की जा रही है और बेहतर इलाज के लिए अरविंद को किसी बड़े हॉस्पिटल में भेजने की सलाह दी गई है।
सावधानी बरतने की जरूरत
पेरेंट्स बच्चों के हाथ में मोबाइल देने से पहले उसके सही रखरखाव और बैटरी की स्थिति का ध्यान जरूर रखें, जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें