/sootr/media/media_files/2024/12/12/WmukExzKSZ1DaK72BTuK.jpg)
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 10 साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल फटने के कारण गंभीर चोटें आई हैं। घटना जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरापुर की है, जहां एक बच्चा फोन पर गेम खेल रहा था तभी अचानक फटा और वो घायल हो गया।
Sagar: चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर बात करना पड़ा महंगा, महिला के हाथ में फटा फोन
मोबाइल ब्लास्ट होने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि बच्चा अरविंद आदिवासी मोबाइल में गेम खेल रहा था, तभी अचानक मोबाइल ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़े और देखा कि बच्चा खून से लथपथ तड़प रहा था। बता दें कि फटने वाला मोबाइल जियो का कीपैड मॉडल था।
उज्जैन में व्यापारी की पॉकेट में रखा मोबाइल फटा, जानें इसकी वजह
गंभीर चोटें आईं
हाथ में मोबाइल फटने से अरविंद के हाथों की उंगलियां बुरी तरह झुलस गई हैं, साथ ही उसके चेहरे, गले, सीने और पैरों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। अरविंद के पिता दरबारी आदिवासी ने उसे तुरंत स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
मोबाइल ब्लास्ट: वीडियो देखते वक्त बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल, खोई उंगली
मोबाइल की बैटरी फटी, जांच जारी
घायल बच्चे के परिजनों के मुताबिक, मोबाइल की बैटरी अधिक गर्म होने के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि, यह कीपैड वाला मोबाइल की बैटरी कैसे फटी किसी को समझ नहीं आ रहा है। फिलहाल, इस घटना की जांच की जा रही है और बेहतर इलाज के लिए अरविंद को किसी बड़े हॉस्पिटल में भेजने की सलाह दी गई है।
सावधानी बरतने की जरूरत
पेरेंट्स बच्चों के हाथ में मोबाइल देने से पहले उसके सही रखरखाव और बैटरी की स्थिति का ध्यान जरूर रखें, जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक