इंस्टाग्राम पर दोस्ती... परवान चढ़ा इश्क, दो लड़कियों ने रचाई शादी, परिवार ने किया स्वागत

मध्य प्रदेश के छतरपुर में दो लड़कियों ने समलैंगिक विवाह किया। दोनों की शादी पुलिस की मौजूदगी में थाने में हुई, खास बात यह है कि उनके परिवारों ने इसे दिल से स्वीकार किया और रीति-रिवाज से गृह प्रवेश कराया। अब यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

author-image
Vikram Jain
New Update
chhatarpur two girls did same sex marriage
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के छतरपुर में शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां दो लड़कियों के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों घर से भागकर शादी कर ली। दोनों ने पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी कीं। दोनों युवतियों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवन भर साथ निभाने की कसमें खाईं। हैरानी की बात यह थी कि परिजनों ने बगैर कोई विरोध इस शादी को स्वीकार कर लिया। खास बात यह रही कि परिवारों ने रीति-रिवाज से दोनों को अपनाया और गृह प्रवेश कराया। अब यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

जानें पूरा मामला

यह मामला छतरपुर के नौगांव से सामने आया है। यहां 23 साल सोनम और असम की रहने वाली मानसी ने समलैंगिक विवाह किया। इस शादी में सोनम दूल्हे बनी और मानसी को दुल्हन। दोनों का प्यार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुआ था, जहां पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे प्यार का रूप ले लिया। इस प्यार में इस कदर बढ़ा कि दोनों ने घर छोड़कर शादी करने का फैसला किया। सोनम और मानसी दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

अनोखी शादी: आत्महत्या करने गई महिला को शख्स ने बचाया, अब दोनों पति-पत्नी

अचानक लापता हो गई थी सोनम

बताया जा रहा है कि 21 मार्च को सोनम अचानक अपने घर से लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोनम और मानसी को कानपुर में ट्रेस किया। बाद में सोनम अपने परिवार के पास लौट आई और उसने मानसी के साथ शादी करने का फैसला लिया। दोनों परिवारों ने विवाह की पूरी तरह से सहमति दी।

रीति-रिवाज से दोनों का गृह प्रवेश

पहले दोनों लड़कियां ने नौगांव के मंदिर में शादी करने की तैयारी की लेकिन मंदिर प्रशासन ने समलैंगिक विवाह कराने से मना कर दिया, इसके बाद दोनों थाने पहुंची, फिर अपने बयान दर्ज कराए, इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी और शादी के बंधन में बंधे। पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी कीं। इसके बाद, दोनों परिवारों ने हिंदू रीति-रिवाज से उनका गृह प्रवेश कराया। सोनम के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की खुशी में ही उनकी खुशी है, और उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है। अब सोनम पति और मानसी पत्नी होगी।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में नाबालिग की शादी रुकवाने पहुंची टीम, लड़की बोली- शादी रोकी तो जान दे दूंगी

दोनों परिवारों की सहमति के बाद हुई शादी

परिजनों के अनुसार शादी के बाद दोनों युवतियां असम में एक फैक्ट्री में काम सीखने के लिए गई हैं। वे जल्द ही गांव लौटकर नया जीवन शुरू करने की योजना बना रही हैं। सोनम ने बताया कि यह शादी पूरी तरह से उनकी मर्जी से हुई है और परिवारों ने इसे सहमति दी है। वह कहती हैं कि वे कुछ दिन घूमने निकली हैं, और फिर घर वापस लौटेंगी। अब इस अनोखी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इसे सपोर्ट कर रहा है, तो कोई विरोध।

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम मोहन यादव ने ऑनलाइन सुनी जनता की फरियाद, लापरवाही पर 3 अधिकारियों को किया सस्पेंड

समाजसेवी ने किया शादी का समर्थन

मामले में नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह का कहना है कि गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद लड़की को ढूंढ़कर परिवादों को सौंप दिया था। मामले में पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है। नौगांव की समाजसेवी तृप्ति कठेल का कहना है कि हम जिस लोकतांत्रिक देश में रहते हैं, वहां हर व्यक्ति को अपनी पसंद और विचारधारा के अनुसार जीवन जीने का अधिकार है। उन्होंने इस विवाह को स्वीकृति दी और इसे समाज की खूबसूरती बताया कि यहां हर किसी को अपनी पसंद के साथी के साथ रहने का अधिकार है।

ये खबर भी पढ़ें...

पानी की बूंद-बूंद बचाने के लिए MP में जल गंगा संवर्धन अभियान, सीएम मोहन क्षिप्रा तट से करेंगे शुरुआत

Same-sex marriage | छतरपुर न्यूज | दो लड़कियों में शादी | नौगांव न्यूज | एमपी न्यूज

Same-sex marriage समलैंगिक विवाह अनोखी शादी छतरपुर न्यूज दो लड़कियों में शादी नौगांव न्यूज मध्य प्रदेश एमपी न्यूज