छिंदवाड़ा बीजेपी अध्यक्ष शेषराव यादव का शर्मनाक बयान, बोले- छोटे समाज के लोग हमारे ऊपर आकर बैठ जाते हैं

छिंदवाड़ा BJP जिलाध्यक्ष शेषराव यादव के एक बयान से बवाल मच गया है। ब्राह्मण समाज को लेकर उन्होंने शर्मनाक बयान सांसद के सामने दिया। इस बयान को लेकर ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है…

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
chhindwara-bjp-president-controversial-statement
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • बीजेपी जिला अध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा-पंडितों का काम पूजा-पाठ है, सत्ता हम ही चलाएंगे।
  • यह तीखी टिप्पणी सांसद विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में सार्वजनिक मंच से की गई।
  • ब्राह्मण समाज और अन्य वर्गों ने इस बयान को अपमानजनक मानकर विरोध शुरू कर दिया है।
  • यादव पहले भी विवादित नारों के कारण आलाकमानों से फटकार खा चुके हैं।
  • बयान का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में सामाजिक और राजनीतिक माहौल तनावपूर्ण है।

News In Detail

Chhindwara news. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की सियासत एक बार फिर बयानों के भंवर में फंस गई है। हाल ही में पाल समाज के एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का एक विवादित बयान सामने आया है। इस बयान के बाद जिले में ब्राह्मण समाज समेत कई अन्य वर्गों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। हैरानी की बात यह है कि जब यादव यह विवादित बातें कह रहे थे, तब मंच पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे।

यादव ने पंडित समाज पर सीधी टिप्पणी की

शेषराव यादव ने कहा- छोटे-छोटे समाज के लोग हमारे ऊपर आकर बैठ जाते हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सीधे तौर पर ब्राह्मण समाज को निशाने पर लिया। यादव ने कहा कि पंडितों का काम केवल पूजा-पाठ करना और ज्ञान देना है, लेकिन सत्ता तो हम ही चलाएंगे। सार्वजनिक मंच से दी गई इस दलील ने अब एक बड़े विवाद का रूप ले लिया है।

ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश

वीडियो वायरल होने के बाद जिले के ब्राह्मण समाज में तीखा आक्रोश व्याप्त है। यादव ने अपने भाषण में यह भी कहा था कि पंडित समाज पूजा भी करना चाहता है, ज्ञान भी देना चाहता है और साथ ही सत्ता पर भी पकड़ रखना चाहता है। 

सामाजिक संगठनों और प्रबुद्ध जनों ने इसे समाज को बांटने वाला और अपमानजनक बयान बताया है। लोगों का कहना है कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की जातिगत टिप्पणी शोभा नहीं देती।

यादव का विवादों से पुराना नाता है

यह कोई पहली बार नहीं है जब शेषराव यादव अपने बयानों के कारण सुर्खियों में आए हों। इससे कुछ ही दिन पहले एक सार्वजनिक मंच पर भैया में भैया नारे को लेकर दिए गए उनके बयान पर काफी हंगामा हुआ था। उस समय मामला इतना बढ़ गया था कि उन्हें भोपाल तलब किया गया थी। जहां प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी।

कुछ दिनों पहले ही मंच से दिया था बयान

विवाद की शुरुआत कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने मंच से ‘भैया में भैया’ वाले नारे पर आपत्ति जताते हुए टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, आदमी इतना चढ़ जाता है कि अंतिम समय में चार लोग भी नहीं मिलते। इस बयान के बाद भाजपा के ही कुछ नेताओं ने आलाकमान तक इसकी शिकायत की थी।

सांसद की चुप्पी ने बढ़ाई चिंता

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे संवेदनशील पहलू यह है कि यह बयान सांसद विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में दिया गया। विपक्ष और सामाजिक संगठन अब भाजपा को घेरते हुए सवाल पूछ रहे हैं कि क्या पार्टी का नेतृत्व ऐसे बयानों का समर्थन करता है? सांसद की चुप्पी भी सवालों के घेरे में है। 

ये खबरें भी पढ़ें....

Rambhadracharya के बयान पर आरडी प्रजापति का तीखा हमला, Bhopal में क्या कहा ? MP NEWS

बीजेपी नेताओं के बीच दरार, देवरी नगर पालिका में राइट टू रिकॉल चुनाव

विवादित बयान पर बोले फूल सिंह बरैया, मेरा नहीं हरिमोहन झा का था बयान

बरैया बयान विवाद : दिग्विजय सिंह का खुला समर्थन, बीजेपी पर पलटवार

Chhindwara बीजेपी जिला अध्यक्ष वीडियो वायरल सांसद विवेक बंटी साहू chhindwara news
Advertisment