/sootr/media/media_files/2026/01/17/phool-singh-baraiya-2026-01-17-23-59-41.jpg)
News in Short
- विवादित बयान के बाद कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सफाई दी।
- बरैया ने कहा जिस बयान को लेकर उन पर आरोप लगाए गए, वह उनका नहीं था।
- बरैया ने कहा यह बयान बिहार के दर्शनशास्त्र के HOD हरिमोहन झा का कोट किया था।
- बरैया ने कहा था कि भारत में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और OBC समुदायों के खिलाफ होते हैं।
News in Detail
अपने विवादित को लेकर सुर्खियों में आए कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा बयान नहीं है। वह बयान हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के HOD रह चुके हैं। मैंने उस कथन को केवल संदर्भ में कोट किया था। मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं हूं।
जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा स्वयं का बयान नहीं है। वह बयान हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के एचओडी रह चुके हैं। मैंने उस कथन को केवल एक संदर्भ में कोट किया था। मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं हूँ।
— MP Congress (@INCMP) January 17, 2026
: विधायक श्री फूल सिंह बरैया. pic.twitter.com/mEkiF5z8VO
फूल सिंह बरैया के बयान से कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला, जीतू पटवारी ने मांगा स्पष्टीकरण
शर्मनाक बयान के बाद राहुल गांधी संग दिखे फूल सिंह बरैया, सीएम बोले- समाज में जहर घोला
क्या कहा था विधायक ने
दतिया की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का 16 जनवरी को वीडियो सामने आया था। वीडियो में वे कह रहे हैं कि धर्मग्रंथों में लिखा है, जो तीर्थ पर नहीं जा पाता। वह दलित आदिवासी महिला या बच्ची से रेप करेगा, तो उसे वही फल मिलेगा जो तीर्थ करने से मिलता है।
बरैया ने वीडियो में कहा था, इंडिया में सबसे ज्यादा रेप शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब और ओबीसी से होता है। उन्होंने कहा, रेप की थ्योरी यह है कि कोई व्यक्ति रास्ते में खूबसूरत लड़की देखे तो उसका दिमाग विचलित हो सकता है, जिससे रेप हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा, आदिवासियों, SC, और ओबीसी में ऐसी सुंदर महिलाएं नहीं हैं। बलात्कार होता है क्योंकि धर्म ग्रंथों में इस तरह के निर्देश दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 फरवरी से, 18 को पेश होगा बजट
क्या हिंदू धर्म ग्रंथों में लिखा है?
वीडियो में जब कांग्रेस MLA बरैया से पूछा जाता है, क्या हिंदू धर्म ग्रंथों में लिखा है? तो वे कहते हैं, अब वे हिंदू हैं या नहीं, इस पर मुझे कुछ नहीं कहना। मेरा तात्पर्य यह है कि धर्म ग्रंथों में लिखा है कि (बरैया कुछ जातिसूचक नाम बताते हैं) इन जातियों के साथ सहवास करने से तीर्थ का फल मिलेगा।
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा था, जो तीर्थ नहीं जा सकते, उन्हें विकल्प दिया गया है। इन वर्गों की महिलाओं को सहवास कर फल मिल जाएगा। क्या कोई इसके लिए तैयार होगा? उन्होंने कहा, "एक व्यक्ति कभी महिला का रेप नहीं कर सकता, यदि वह सहमत नहीं है। उन्होंने सवाल किया, 4 महीने, 10 महीने की बच्चियों के साथ रेप क्यों होते हैं? बरैया ने कहा, उन्हें यह लगता है कि इस जाति की महिला के साथ रेप करने से फल मिलेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us