BHOPAL. मध्य प्रदेश की हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट छिंदवाड़ा (Chhindwara) से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ( Nakulnath ) आज नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पहले पूरा नाथ परिवार हनुमान मंदिर पहुंचा और दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया। नकुलनाथ के साथ पिता कमलनाथ ( Kamalnath ) मां और पत्नी भी मंदिर पहुंची। इस दौरान नकुलनाथ ने भाजपा में जाने की बात को अफवाह बताया है । इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता के साथ राजनीतिक संबंध नहीं है, बल्कि पारिवारिक संबंध हैं। उन्होंने कहा कि मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है कि वो सच्चाई का साथ देगी।
ये खबर भी पढ़िए...कैलाश विजयवर्गीय के दावे को शिवराज सिंह चौहान से ही मिल रही चुनौती
कांग्रेस के ये प्रत्याशी भी दाखिल करेंगे नामांकन
मंगलवार को छिंदवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ अलावा कांग्रेस के ही अन्य उम्मीदवार मंडला से ओमकार सिंह मरकाम, जबलपुर से दिनेश यादव, बालाघाट से सम्राट सारस्वत भी नामांकन दाखिल करेंगे। दिनेश यादव, सम्राट सारस्वत के नाम का ऐलान कांग्रेस ने शनिवार देर रात किया है।, छिंदवाड़ा से बंटी साहू के नामांकन जमा किए जाना बाकी हैं। इन सीटों पर बसपा के उम्मीदवार भी अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं।
27 मार्च को बीजेपी प्रत्याशी विवेक दाखिल करेंगे नामांकन
छिंदवाड़ा में बीजेपी 27 मार्च को नामांकन रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाने वाली है। रैली के साथ सभाओं का भी आयोजन होना है। बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की रैली में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होने वाले हैं। त्योहार के बीच दोनों दल रैलियों की तैयारियों में जुटे हुए हैं। आपको बताते चलें कि बीजेपी प्रत्याशी की नामांकन रैली 27 मार्च को शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। जबकि आमसभा का आयोजन शहर के दशहरा मैदान में होगा। इसके अलावा, बीजेपी की ओर से जबलपुर से आशीष दुबे नामांकन दाखिल करेंगे
27 मार्च बुधवार तक भरे जा सकेंगे नामांकन
तीन दिन के होली अवकाश के बाद लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से फिर शुरू होगी। अब पहले चरण के लिए नामांकन जमा करने सिर्फ दो दिन बचेंगे। नामांकन प्रक्रिया बुधवार दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगी। इस अवधि में कांग्रेस के बालाघाट, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा के प्रत्याशी नामांकन जमा करेंगे। वहीं, बीजेपी की ओर से जबलपुर, छिंदवाड़ा के प्रत्याशी इन्हीं दो दिनों में नामांकन फॉर्म भरेंगे। प्रदेश में पहले चरण के लिए नामांकन 20 मार्च से शुरू से हुआ है। 22 मार्च तक 16 प्रत्याशियों ने 21 नामांकन फॉर्म भरे हैं। इसके बाद शनिवार, रविवार के अवकाश के कारण नामांकन जमा नहीं हुए। सोमवार को होली का अवकाश था। अब बाकी बचे दो दिनों मंगलवार और बुधवार में ही शेष उम्मीदवारों के नामांकन भरे जाएंगे।